बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिता – कलेक्टर  

गरियाबंद-जिला मुख्यालय गरियाबंद में पिछले तीन दिनों से चल रहे धरना आज कलेक्टर  श्याम धावड़े के साथ हुई बातचीत के पश्चात समाप्त हो गई। नगर पालिका एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु 17 सूत्रीय मांग को लेकर 21 फरवरी से धरना दिया गया था। आज नगर पालिका अध्यक्ष  गफ्फार मेमन के नेतृत्व में कलेक्टर श्याम धावड़े के साथ इस संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।

https;-अमरीकी राष्‍ट्रपति का अहमदाबाद में भव्‍य स्‍वागत, रंगारंग रोड शो का भी हुआ आयोजन

कलेक्टर ने कहा कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारी पहली जिम्मेदारी है, साथ ही वर्तमान स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढिकरण करना भी हमारी प्राथमिकता में है।उन्होंने बताया कि इस संबंध में शासन से लगातार पत्राचार किया जा रहा है। साथ ही कहा कि डॉक्टर्स को निर्धारित डॅयूटी के अनुसार अस्पताल में उपलब्ध रहना होगा, जिससे मरीजों को सही समय पर सुविधा उपलब्ध हो सके।उन्होंने आस्वस्त किया कि स्थानीय नागरिकों की मांग पर गंभीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के लिए नवीन बस स्टैंड के लिए पूर्व में प्रस्तावित भूमि को उपयुक्त बताते हुए नगर पालिका से जमीन उपलब्ध कराने कहा।

https;-दो समूहों के बीच झड़प,एक हेड कांस्टेबल की जान चली गई और डीसीपी बुरी तरह से घायल

नगर पालिका के अध्यक्ष, पार्षद एवं नागरिकों ने इस पर सहमति दी है।उन्होंने बताया कि नवीन सौ बिस्तर अस्पताल के लिए 12 करोड़ रूपये स्वीकृत हो चुका है। साथ ही महिला चिकित्सक की नियुक्ति, स्वीपर, फिमेल वार्ड, लेबोरिटी, आईसीयू, सीटी स्कैन आदि की बेहतर व्यवस्था 15 दिनों के भीतर कराने पर सहमति हुई।चर्चा में रेडक्रास सोसायटी को पहले से बेहतर बनाने, लोगों की भागीदारी बढ़ाने तथा जेनेरिक दवाई की पर्याप्त उपलब्धता एवं 24 घंटे खुलने पर सहमति हुई। अस्पताल में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस सहायता केन्द्र खोलने पर भी चर्चा हुई।

https;-कान ओपन शतरंज प्रतियोगिता जीती 13 वर्षीय ग्रैन्‍ड मास्‍टर डी. गुकेश ने

जिला अस्पताल में चार एम्बुलेंस की मांग पर बताया गया कि डीएमएफ मद से पांच एम्बुलेंस की स्वीकृति मिल गई है, जिसकी क्रय की प्रक्रिया जारी है।अस्पताल में कैंटिन की व्यवस्था और साफ-सफाई व्यवस्था हेतु महिला समूह को टेंडर पर देने पर भी सहमति हुई।इस दौरान नगर पालिका के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके,  ममता राठौर, पार्षदगण, अनुविभागीय अधिकारी जे.आर. चौरसिया, तहसीलदार राकेश साहू, सीएमएचओ डॉ. एनआर नवरत्न, सिविल सर्जन डॉ. टंडन, पुलिस विभाग से  निधि साहू, नागरिकगण उपस्थित थे।

https;-हत्या सहित कई गंभीर अपराधों के आरोपी रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका से पुलिस ने लाया भारत

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST