बीते 24 घंटों में 1514 मरीजों की मौत अमेरिका में,कोरोना का उत्पात है जारी

अमेरिका में कोरोना का उत्पात लगातार जारी है, बीते 24 घंटों में 1514 लोगोंं की मौत हुई है जिसके बाद अब यहां मृतकों की कुल संख्या 22 हजार से अधिक हो गई है.अमेरिका में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। हर गुज़रते दिन के साथ यहां मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण से 1514 और लोगों की जान गई।

यह भी पढ़े;-विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर 35 अपराध दर्ज-

जिसके बाद अब यहां मृतकों की कुल संख्या 22 हज़ार से अधिक हो गई है, जो पूरी दुनिया में सर्वाधिक है। सिर्फ न्यूयॉर्क में ही अब तक 9385 लोगों की मौत हो चुकी है।अमेरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी विश्व में सबसे ज़्यादा है। यहां अब तक 5 लाख 55 हज़ार से अधिक लोग इस लाइलाज बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।और इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी 50 राज्यों में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़े;-“कलम सारथी सम्मान ” से सम्मानित हुए विश्वनाथ पाणीग्राही व् गोवर्धनलाल बघेल

विश्‍व बैंक ने भारत द्वारा शुरू किये गए आरोग्‍य सेतु ऐप की सराहना की

विश्‍व बैंक ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए आरोग्‍य सेतु ऐप की सराहना की है।आरोग्‍य सेतु ऐप का उदाहरण देते हुए विश्‍व बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें बताए गए नवीन उपाय व्‍यापक जन समुदाय में संक्रमण का पता लगाने और लोगों को जागरूक बनाने में मददगार हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 का फैलाव रोकने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इसमें कहा गया है कि भारत ने हाल ही में आरोग्‍य सेतु ऐप शुरू किया है जो स्‍मार्ट फोन से स्‍थान के आंकडो का इस्‍तेमाल करते हुए, इस्‍तेमालकर्ताओं को उनके आसपास कोविड-19 से संक्रमित व्‍यक्ति के होने की जानकारी देता है।

यह भी पढ़े;-आरोग्‍य सेतु मोबाइल ऐप के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील राज्‍यों से की केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST