बागबाहरा में व्यसन सामग्रियों पर कड़ी कार्रवाई-

निर्देशों का कड़ाई से पालन करना और कोरोना संक्रमण की संभावनाओं को रोकना है.

बागबाहरा में व्यसन सामग्रियों...
महासमुंद :कोरोना  लॉकडाउन के मद्देनजर तथा इसके संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर महासमुंद के द्वारा गुड़ाखू तंबाकू पाउच आदि पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद शहर बागबाहरा में यह सब सामग्री मिलने की शिकायत आ रही थी.
इस पर त्वरित एक्शन लेते हुए प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने आज जर्दा गुटखा गुड़ाखू जैसे वर्जित सामान बड़ी मात्रा में जप्त किए हैं एवं उन दुकान संचालकों पर जुर्माना रोपित किए हैं । उपरोक्त कार्रवाई से आसपास के अन्य दुकानों में यह सामग्री मिलना अब पूरी तरह से बंद हो गया है। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य कलेक्टर महोदय के निर्देशों का कड़ाई से पालन करना और कोरोना संक्रमण की संभावनाओं को रोकना है.
अनुभविभागिय दंडाधिकारी,नगर पालिका  व थाना बागबाहरा के संयुक्त टीम द्वारा नगर  अंर्तगत दुकानों में बिक रहे गुटखा,  गुड़ाखु , तंबाखू, सिगेरट की जप्ती कर 18 हजार रुपए  जय दुर्गा पान पैलेस से जुर्माना वसूल किया गया जप्त साम्रग्री की क़ीमत लगभग 25 हजार रुपए की है। आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही कर कसावट लायी जाएगी.