प्रवर्तन निदेशालय ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र की पांच करोड़ रुपए मूल्य की परिसंपत्तियां जब्त की है। यह जब्ती धनशोधन रोकधाम अधिनियम के तहत की गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने एक वक्तव्य में कहा कि इलाहाबाद के टैगोर टाउन में इस भूखंड का बाजार मूल्य पांच करोड़ रुपए है। उत्तर प्रदेश सतर्कता विभाग ने जांच के बाद सामने आये तथ्यों के आधार पर इस मामले में एफआईआर दायर की थी। जांच में 2007 से 2011 के बीच रंगनाथ मिश्र के राज्य का मंत्री रहने के दौरान आय से अधिक संपत्ति रखने की बात सामने आई थी
https;-आज 17 करोड़ बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम
फिट इंडिया साइक्लाथान कार्यक्रम के तहत रासेयो स्वयंसेवकों ने निकाली रैली https://t.co/pDKOpQDPLX via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 18, 2020
हमसे जुड़े;-