महासमुंद जिला पुलिस को मिली एक और सफलता 2 किवं. 28 किलो गांजा सहित 4 लोग गिरफ्तार

aaropi43610240604

महासमुंद- लाकड़ाउन खुलने के बाद जिला पुलिस के द्वारा एक और बड़ी कार्यवाही में 2 अलग अलग जगहों में की एक बड़ी कार्यवाही 2 किवंटल 28 किलोग्राम गांजा कीमत 11,00,000 एक आइचर व् डस्टर वाहन सहित चार आरोपी  को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित प्रेस वार्ता में में इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारियों पुलिस को निर्देशित किया था कि उड़ीसा के रास्ते नेशनल हाईवे 353 एवं 53 से महासमुंद जिले से होकर जाने वाले अवैध गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करें साथ ही पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग करें.

इस दरमियान मुखबिर की सूचना थाना सरायपाली को मिली कि एक सफेद रंग की सरकार में अवैध गांजा का परिवहन किए जाने वाला है उक्त सूचना पर टीम व् थाना प्रभारी शेर से बंदे के नेतृत्व में एक स्थान पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी एक डस्टर कार क्रमांक सीजी 07 एएम 9299 आते हुए दिखाई दी जिसे नाकेबंदी करने वाले पुलिस टीम के द्वारा रोका गया वहां में एक व्यक्ति सवार था नाम पता पूछने पर अपना नाम पुकेश्वर देवांगन पिता हेमराज देवांगन (32) निवासी घोट थाना आरंग जिला रायपुर स्थाई निवासी चांगोरा भाटा बिजली ऑफिस के पीछे थाना डीडी नगर रायपुर जिला का होना बताया.

आरोपी43610_240607

उक्त वाहन की तलाशी ली गई तो उसके पीछे डिक्की में 18 विकेट से सील बंद किए गए हुए थे वहां सवार व्यक्ति से जब इस संबंध में पूछताछ की गई इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रहा था पुलिस की टीम में जब उस पर 17 पैकेट को खोलकर देखा तो उसमें अवैध मादक पदार्थ भरा हुआ था 17किलो 500 ग्राम 1लाख 5 हजार  रुपए कीमत  को बरामद कर धारा 20बी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की जा रही है.

इसी तरह से दुसरे मामले में सिंघोडा में रात्रि लगभग 8:00 बजे वाहन चेकिंग के दौरान एमपी पासिंग आईसर वाहन एमपी 30GB 0342 में 2 क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त किया इस बारे में बताया गया कि वाहन चेकिंग के दौरान वहां में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उसमे बैठे लोग ने अपना नाम राजेंद्र कुमार शर्मा पिता जगदीश शर्मा (40) रामकृष्ण नगर सेकंड लाइन भरमपुर थाना सदर जिला गंजाम उड़ीसा,विकास मीणा पिता सरदार सिंह मीणा (24) मक्सी नई आबादी थाना शाजापुर जिला शाजापुर मध्य प्रदेश प्रमोद शर्मा पिता रघुनंदन शर्मा (42 )दुर्गा कॉलोनी अन्गपात मार्ग गली थाना चिमनगंज जिला उज्जैन मध्य प्रदेश बताया.

टीम ने पूछताछ किया तो उन्होंने उड़ीसा से पशु आहार लेकर मध्यप्रदेश लेकर जाना बताया गया पुलिस को पशु आहार उड़ीसा से मध्यप्रदेश ले जाने का कारण संदेहास्पद था और तीनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर गोलमाल जवाब दिया गया वहां की बारीकी से जब छानबीन गई की गई तो उसमें से 7 बोरी संदिग्ध मिलती है जिसमें गांजा का तीखा का गंध था टीम के द्वारा जब इस संबंध में पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ पर बताया कि उक्त बोरियों में गांजा है उनके पास से 7 भरे हुए बोरियों में लगभग 2 क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है

जप्त सामग्री-
01- 105 पैकेटों में 210 किलो ग्राम गांजा कीमती 10,50,000 रुपये
02- आयशर 1110 वाहन जिनका नम्बर MP13GB0342 कीमती 15,00,000 रुपये
03- मोबाईल फोन 05 नग विभिन्न कंपनियों के कीमती 8000 रुपये
04- नगदी रकम 5100 रूपयें। 05- 50 पैकेट पशुआहार के पैकेट क़ीमती करीबन 50,000 रुपये। कुल सामान कीमत 26,13,100 रुपये

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page

यह भी पढ़े;

 

विधायक की पहल पर उपलब्ध हो रहा पौष्टिक आहार