स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पांच दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ हुआ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो संदेश जारी किया. प्रधानमंत्री ने युवा दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के रूप में देश को एक ऐसी ऊर्जा मिली है, जो आज भी भारत को ऊर्जावान किए हुए है.
पीएम ने देश के युवाओं से अपील की कि स्थानीय उत्पादों को ही खरीदने का प्रयास करें, ताकि देशवासियों की मदद की जा सके.
प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं की सकारात्मक ऊर्जा के चलते ही सरकार संविधान के अनुच्छेद-370 को समाप्त करने, नागरिकता संशोधन कानून पारित करने और राम मंदिर के मुद्दे जैसे बड़े फैसले ले सकी.
खेल एवं संस्कृति को जीवित रखने का सराहनीय प्रयास -राज्यपाल : मुख्यमंत्री ने युवाओं को दिया नया नारा : खेलबो-जीतबो-गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ https://t.co/SGRmunl40u via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 12, 2020