पर्यावरण प्रेमी पाणीग्राही व् बघेल रेड डायमंड एचीवर अवॉर्ड 2020 से होंगे सम्मानित

पाणिग्राही 2505

बागबाहरा-पिंक सिटी जयपुर राजस्थान में एनआरबी फाउंडेशन एवम् भव्या इंटरनेशनल द्वारा  बागबाहरा के सामाजिक कार्यकर्ता एवम् पर्यावरण प्रेमी विश्वनाथ पाणीग्राही एवम् टेडी नारा गांजर के छत्तीसगढ़ी कवि पर्यावरण प्रेमी गोवर्धन लाल बघेल को अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में रेड डायमंड  एचीवर अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया जाएगा.

भव्या इंटरनेशनल के सीईओ शैलेन्द् माथुर एवम् डायरेक्टर डॉ निशा माथुर ने दोनों को डिजिटल सम्मान पत्र भेजते हुए उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण समाप्त होने के बाद जब परिस्थितियां सामान्य होंगी तब जयपुर में भव्य अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम विविधता में एकता सम्मान समारोह का आयोजन में  विश्वनाथ पाणीग्राही एवम् गोवर्धनलाल बघेल को उपरोक्त सम्मान प्रदान किया जाएगा.दोनों को साहित्य,समाजसेवा एवम् पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य ले लिए सम्मानित किया जा रहा है.

http;-छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षेत्रिय समाज के अधिवेशन में नपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर सम्मानित

बघेल 2505-1

गौरतलब है कि विश्वनाथ पाणीग्राही एक सामाजिक एवम् जमीनी कार्यकर्ता हैं.वहीं गोवर्धनलाल बघेल सरल छत्तीसगढ़ी कवि हैं तथा विगत 5 वर्षों से ग्रीन केयर सोसायटी के साथ जुड़कर पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं.दोनों के इस सम्मान के लिए मित्रों ,साहित्य प्रेमियों ,शुभचिंतकों ,एवम् पर्यावरण प्रेमियों ने बधाई दी है.

कोरोना संक्रमण के पश्चात विविविधता में एकता सम्मान समारोह आयोजित होगा जिसमें नाट्य प्रस्तुति के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी.साहित्य,कला,नाट्य संगीत समाजसेवा,पर्यावरण,कृषि,उद्यानिकी सहित अन्य क्षेत्रों ने यह सम्मान प्रदान किए जाते हैं.

रिजर्व बैंक ने रेपो दर चार दशमलव चार प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत की

हमसे जुड़े:

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU