Home छत्तीसगढ़ 74.81 लाख की लागत से सड़क का होगा निर्माण

74.81 लाख की लागत से सड़क का होगा निर्माण

झलप क्षेत्र में विधायक ने किया विकास कार्यों का शुभांरभ

भूमिपूजन0506

महासमुंद- झलप से ग्राम लखनपुर तक 1.48 किमी तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 74.81 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। विधायक विनोद चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने की।

विशेष अतिथि के रूप में डॉ रश्मि चन्द्राकर, लक्ष्मण पटेल, सुरजीत सीटू सलूजा, मोहित ध्रुव, खिलावन साहू, दारा साहू, लमकेश्वर साहू, बलविंदर सिंह सीटू सलूजा मौजूद थे।

विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत महासमुंद विधानसभा में मालीडीह से पिरदा, चुहरी से कर्राडीह, झलप से लखनपुर तथा नांदगांव से बेलसोंडा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है। इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। गुरुवार को झलप से लखनपुर तक सड़क के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है। विधायक विनोद चन्द्राकर ने कहा कि सड़क बनने से आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता की ओर विशेष ध्यान देने की बात कही।

वार्ड के वरिष्ठ नागरिक व् नपाध्यक्ष ने किया कांक्रीटीकरण सड़क कार्य का भूमि पूजन

इस अवसर पर किशन कोसरिया, पतिराम बघेल, अतुल गुप्ता, सोनू राज, कमलेश चंद्राकर, वीरेंद्र ठाकुर, आलोक नायक, जगदीश ध्रुव, ब्रिजेन हीरा बंजारे, विवेक पटेल, मनबोध ध्रुव, गजेंद्र ध्रुव, मुन्ना साहू, जगत देवदास, राजा कोसा, कुंती ध्रुव, राजू दीवान, गब्बर साहू, मोहन ध्रुव, शेष राम हरदेव, निरंजन पटेल आदि मौजूद थे।

इसी तरह विधायक ने ग्राम सरेकेल में सीसी रोड व सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम सिंघरूपाली में सामुदायिक भवन  तथा पाटनदादर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का इसके अलावा ग्राम जोरातराई में सामुदायिक भवन निर्माण, मुक्तिधाम निर्माण व गौठान में शेड कार्य का भूमिपूजन किया।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU