*जिले भर के देवी मंदिरों में एक साथ 50 श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक*भंडारा, जगराता,सहित भीड़ जुटने वाले आयोजन नही होंगे और न ही अनुमति दी जावेगी।
बागबाहरा से अजित पुन्ज
बागबाहरा। पूरी दुनियां में कोरोना वायरस का प्रकोप है।कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐहतियातन माता चण्डी व माँ खल्लारी की यात्रा को बन्द करने का फैसला लिया गया है। मंदिर प्रबन्धक समिति के सभी पुजारीगण/पदाधिकारी ने सर्वानुमति से यह निर्णय लिया है कि नवरात्र मेले में माता चण्डी व माँ खल्लारी का चरण स्पर्श 24 घंटे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।लेकिन माता जी की पूजा अर्चना व श्रृंगार प्रतिदिन पुजारियों द्वारा किया जावेगा। मंदिर के बाहर लगी दुकानों को भी बंद करने के निर्देश प्रशासन द्वारा दिए गए हैं। भंडारा, जगराता सहित भीड़ एकत्र होने वाले आयोजन नही होंगे और न ही इसके लिए अनुमति दी जावेगी।यही नहीं जिले भर के देवी मंदिरों में एक साथ 50 श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है।यही नहीं मंदिर के आसपास जुलूस,मेला, ठेला,सहित सब कुछ प्रतिबंधित कर दिया गया है।
https;-अमेरिका में संक्रमण से प्रभावित प्रति वयस्क को एक हजार व् बच्चे पांच सौ डॉलर दी जाएगी
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया की सभी एसडीएम को इस संबंध में निर्देश जारी किए जा चुके हैं। एसडीएम भागवत जायसवाल और खल्लारी व चण्डी मंदिर समिति के सदस्यों की बैठक में मेला आयोजन सहित दर्शनार्थियों के मंदिर प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। मंदिर में ज्यातिकलश जलेंगे और केवल समिति के सेवादारों को ही प्रवेश दिया जावेगा।
” मेले में आते हैं।महाराष्ट्र व ओडिशा के श्रद्धालु व दुकानदार”
एसडीएम भागवत जायसवाल ने बताया कि मां चण्डी व खल्लारी मंदिर में मेला लगाने के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया और ओडिशा प्रान्त से बड़ी संख्या में दुकानदार आते हैं।और नवरात्र में माता दर्शन के लिए छग सहित ओडिशा से बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है।फिलहाल कैरोना का संक्रमण काफी अधिक है इसलिए मंदिर,मेला व दर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गस्य है।आदेश का पालन नही करने और जानबूझकर कर लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ सी आर पी सी की धारा 133 के तहत कार्रवाई की जावेगी।
https;-यस बैंक मामला;-अनिल अंबानी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑफिस में हुए पेश
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
हर्बल साबुन तैयार कर महिलाएं हो रही हैं आत्मनिर्भर,104 महिलाओं को मिला रोजगार https://t.co/lHMRspcTFQ via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 20, 2020