मुख्यमंत्री ने नगर निगमों के महापौरों से मुख्यमंत्री ने दूरभाष पर चर्चा कर व्यवस्था की ली जानकारी,असहाय और जरूरतमंदों की सहायता को कहा
रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के नगर निगम के महापौरों से चर्चा कर नगरीय क्षेत्रों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए लागू लाॅकडाउन के दौरान किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन हो और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री बघेल ने नगर निगम चरौदा की महापौर चंद्रकला मांडले, दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल, अंबिकापुर के महापौर डाॅ. अजय तिर्की, रायगढ़ के महापौर जानकी काटजू, चिरमिरी के महापौर कंचन जायसवाल, कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद बिलासपुर के महापौर राम शरण यादव, बिरगांव की महापौर अंबिका यादव और धमतरी के महापौर विजय देवांगन से चर्चा की।
https;-150 करोड़ रुपये देगी लार्सन एंड टुब्रो कंपनी पीएम केयर्स फंड में
मुख्यमंत्री ने चर्चा में कहा कि नगरीय क्षेत्रों में लाॅक डाउन का कडाई से पालन किया जाए। नगरीय क्षेत्रों में आवश्वक सेवाएं सतत रूप से बनी रहे। इस दौरान साफ-सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। समय-समय पर आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालयों को सेनेटाइज्ड किया जाए। आवश्यक सेवाओं की आपर्ति के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। गरीब परिवारों को लाॅक डाउन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्हें राशन आदि समय पर मिले।
https;-छत्तीसगढ़ सरकार के राहत भरे फैसले
महापौरों से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में पानी, बिजली और सफाई से जुड़े कर्मचारी 24 घंटे उपलब्ध रहें। नगरीय क्षेत्रों में कंट्रोल रूम भी नियमित रूप से कार्यरत रहंे। असहाय और जरूरत मंदों को राशन की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। राशन और किराना दुकान, मेडिकल, सब्जी और दूध आदि की दुकाने तय समय सीमा तक खुले। गरीब और जरूरत मंदों की सहायता के लिए स्वंय सेवी संगठनों की मदद ली जाए। नगरीय क्षेत्रों में अस्पतालों में चिकित्सक और स्टाफ की उपस्थिति देख ली जाए। अस्पतालों में जरूरी सुविधाओं और साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। राशन के लिए घर पहुंच सेवाएं संचालित की जाए।
https;-ओवर रेट में सामान बेचने वाले 3 दुकान सील, 2 हज़ार जुर्माना
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook:https:dailynewsservices/
WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
62 हजार से अधिक परिवारों को भोजन और निशुल्क राशन सामग्री वितरित मुख्यमंत्री के निर्देशों पर https://t.co/8bAJJB9zFG via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 30, 2020