दुनिया भर में जारी है कोरोना का कहर, अब तक 3100 से अधिक लोगों की हुई मौत

दुनियां भर में कोरोना वायरस से मरने वालो को आंकडा 3100 को पार कर गया है तो 70 से ज्यादा देश इसकी चपेट में आ चुके है जहां कम या ज्यादा इस वायरस का संक्रमण देखा जा रहा है। तमाम देश अपने स्तर पर तैयारी में जुटे है तो विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी वैश्विक स्तर पर कोरोना से निपटने के लिये 12 अरब डॉलर के सहायता पैकेज की घोषणा की।दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चीन में प्रकोप भले ही कुछ कम हो रहा हो लेकिन इस घातक बीमारी ने दुनियाभर में तबाही मचा रखी है। अब तक दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 3100 से अधिक लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी देखी जा रही है।

https;-कैबिनेट ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों के विलय के प्रस्ताव को दी मंजूरी

चीन में 38 और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 2,981 पर पहुंच गई है। 80 हजार से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 27 से हजार ज्यादा मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है और करीब 50 हजार लोगों को सेहत में सुधार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।चीन के 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिनजियांग से 119 नये मामलों की जानकारी मिली। इनमें 115 मामले हुबेई प्रांत से और वायरस से सर्वाधिक प्रभावित इसकी राजधानी वुहान से सामने आए हैं। हुबेई के बाहर से केवल चार मामलों की जानकारी मिली जो तीन फरवरी को सामने आए 890 मामलों से काफी कम है। देश के अन्य हिस्सों में वायरस के मामले घट रहे हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक  कोविड 19 दुनिया के कम से कम 70 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनिया भर में इस बीमारी के कारण मृतकों का आंकडा बढकर 3100 से ज्यादा हो गया है जबकि करीब 92 हजार लोग संक्रमित हैं।कोरोना वायरस के प्रकोप से चीन के बाद विश्व में सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण कोरिया में संक्रमित लोगों की संख्या 5 हजार को पार कर गई है। दक्षिण कोरिया में बुधवार को कोरोना वायरस के 142 और मामले सामने आए। एक दिन पहले रिपोर्ट हुए मामलों की तुलना में यह संख्या काफी कम है। चार और मौतों के साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या  कुल 32 हो गयी है। राष्ट्रपति मून जेई-इन ने घातक वायरस के खिलाफ ‘युद्ध’ की घोषणा की है।

बात ईरान की करें तो वहां 92 मौतें हो चुकी है जबकि करीब 2922 लोग संक्रमित हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता ने सेना को आदेश दिया है कि वह इस वायरस से मुकाबले में स्वास्थ्य अधिकारियों की मदद करें। ईरान में मरने वालों में वेटिकन में ईरान के पूर्व राजदूत और हाल में संसद के निर्वाचित सदस्य शामिल हैं।इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद बढ़कर 79 हो गई है। ढाई हजार से अधिक लोग इस विषाणु के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जापान में कोविड 19 ने 12 लोगों की जान ली है और 1000 से ज्यादा मामलों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

https;-कोरोना वायरस प्रकोप के कारण माहेश्वरी समाज का तीर्थ यात्रा स्थगित-

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है जबकि देशभर में 100 से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।ब्रिटेन में 30 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।फ्रांस में 21 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 212 हो गयी है। जबकि चार लोगों की जान गयी है।वहीं इराक में भी एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST