जांजगीर-चांपा:धान खरीदी केन्द्र प्रभारी उपार्जन केन्द्र बम्हनीडीह, तालदेवरी और करनौद को धान की बोरियों की निर्देशानुसार स्टेकिंग नहीं करने, ड्रेनेज और धान की सुरक्षा के लिए कैप कवर की पर्याप्त व्यवस्था नहीं करने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के निर्देशानुसार उक्त धान उपार्जन केन्द्रों का धान सतर्कता दल के नायब तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक और मंडी निरीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। कमियां पाई जाने पर उक्त धान खरीदी केन्द्र प्रभारियों को नोटिस जारी किया गया। तीनों को जारी नोटिस में कहा गया है कि वे तीन दिनों के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करें और पायी गई कमियों को सुधार कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। ब्यवस्था में सुधार और स्पष्टीकरण का जबाव संतोष जनक नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
सडक हादसे में 14 की मौत व 19 लोग घायल https://t.co/FjX5qPOdg0 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 15, 2019