पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बन गए हैं.नसीम ने टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने की उपलब्धि 16 साल और 307 दिन की उम्र में पूरी की है जबकि उन्हीं के हमवतन मोहम्मद आमिर ने 17 साल और 257 दिन की उम्र में टेस्ट में पहली बार पांच विकेट हासिल किया था. नसीम ने यहां नेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को यह उपलब्धि हासिल की.
उन्होंने 31 रन देकर पांच विकेट लिए.पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट 263 रनों से जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली. दोनों टीमों के बीच खेला पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था.नसीम हालांकि टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज नहीं बन पाए.यह रिकॉर्ड उन्हीं के हमवतन और पूर्व स्पिर नसीम उल गनी के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 1958 में जॉर्जटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 साल और 303 दिन की उम्र में टेस्ट में पांच विकेट हासिल किया था.
क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम का परीक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न https://t.co/XpLCFHRyWO via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 23, 2019