महासमुंद :फ़िटनेस इंडस्ट्री लगातार 3 महीने से बंद है इससे जुड़े हुवे कर्मचारी ट्रेनर और हाउस कीपिंग स्टाफ सभी बेरोजगारी की मार झेल रहे,आने वाले अनलॉक 2 में अगर फ़िटनेस इंडस्ट्री नही खुली तो युवा ट्रेनर कहाँ जाएंगे.
एक बात चीत में शहर के फ़िटनेस एक्सपर्ट मुनीष साहू ने बताया कि उनके साथ केवल महासमुंद ही नही बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ से युवा जुड़े हुवे है जो बॉडी बिल्डिंग की तैयारी औऱ फ़िटनेस मॉडलिंग की तैयारी करते है, लॉक डाउन के कारण वह बहुत पीछे चले गए है, साथ ही जो लोग ट्रेनर और मैनेजमेंट स्टाफ है बेरोजगारी से जूझ रहे है कुछ लोगो का तो परिवार चलाना मुश्किल होगया है , ऐसे कठिन समय मे हम चाह रहे कि अनलॉक 2 में जिम और फ़िटनेस इंडस्ट्री को ध्यान दिया जाए और बेहतर गाइड लाइन के साथ इन्हें भी छूट दी जाए.
यह भी पढ़े :महासमुंद के मुनीष दे रहे है युवाओं को प्रेरणा
वार्ता में फ़िटनेस ट्रेनर अमित यादव, धनंजय सिंह, प्रवीण चंद्राकर डॉक्टर तुषार दीवान व प्रदीप सिन्हा ने भी मिलकर अपील की है.