जरूरतमंदों की मदद के लिए विधायक को 38 हजार छह सौ रूपए का सहयोग राशी सौपी

कोना बस्ती फंड की ओर से 11 हजार का सहयोग राशी दिया गया

सामग्री ८/५

महासमुंद। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए चलाए जा रहे मुहिम में सहयोग के लिए लगातार लोग सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को विधायक कार्यालय में विधायक विनोद चंद्राकर को 38 हजार छह सौ रूपए का सहयोग किया गया।

शुक्रवार को शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी गंजपारा निवासी दिलीप कृष्णानी ने विधायक से मुलाकात कर जरूरतमंदों की मदद के लिए 21 हजार रूपए की राशि सौंपी। इस दौरान उनके साथ युवा नेता आवेज खान मौजूद थे।

लॉक डाउन के दौरान हुए जुर्माने की राशि का कोरोना के लड़ाई में होगा बेहतर उपयोग

 

सहयोग ८/५

बस एवं कार आपरेटरों को आर्थिक मंदी से बाहर निकलने में सहायता करने का दिया आश्वासन

इसी तरह कोना बस्ती फंड की ओर से 11 हजार का सहयोग किया गया। वहीं विधायक कार्यालय के स्टाफ ने छह हजार छह सौ रूपए की राशि भेंट की। गौरतलब है कि विधायक विनोद चंद्राकर द्वारा लाॅकडाउन के बाद से जरूरतमंदों की मदद के लिए मुहिम चलाई जा रही है। जनसहयोग से प्राप्त आर्थिक सहयोग से जहां राशन सामान व सब्जियां बांटी जा रही है।

गुरूवार को पटेवा-झलप क्षेत्र के सिंघुपाली, जामपाली व डुमरपाली विधायक विनोद चंद्राकर ने जरूरतमंदों को राशन सामान के साथ हरी सब्जियां वितरित की इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, खिलावन साहू, द्रोण चंद्राकर आदि मौजूद थे।

कलेक्टर गोयल व् एसपी ठाकुर ने किया देर रात जिला के सीमावर्ती बैरियर का निरीक्षण

 

To Read More News, See At The End of The Page-