जम्मू कश्मीर में राजनीतिक बंदियों और अन्य नजरबंद लोगों को रिहा करने तथा कश्मीर क्षेत्र में लागू प्रतिबंध हटाने के प्रयासों के तहत केन्द्रशासित प्रदेश प्रशासन ने आज पूर्व विधायकों और मंत्रियों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के चार नेताओं को छोड़ दिया।रिहा किये गये नेताओं में हाजी अब्दुल रशीद, नजीर अहमद गुरेज़ी, मोहम्मद अब्बास वानी और पूर्व मंत्री अब्दुल हक खान शामिल हैं।
कल भी कश्मीर के दो क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के पांच प्रमुख नेताओं को रिहा किया गया था। इन लोगों को पिछले साल पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने और जम्मू कश्मीर राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेशों में विभाजित किये जाने के बाद कई अन्य लोगों के साथ नजरबंद किया गया था। इनमें नेशनल कांफ्रेंस के अलताफ कालू, शौकत गनई और सलमान सागर तथा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के निजामुद्दीन बट्ट और मुख्तार बंध शामिल थे।
सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार-2020 के लिए नामांकन 30 अप्रैल तक
भारत की एकता और अखंडता में योगदान के क्षेत्र में सर्वोच्च नागरिक सम्मान–सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार-2020 के लिए इस वर्ष 30 अप्रैल तक नामांकन दिये जा सकते हैं। नामांकन www.nationalunityawards.mha.gov.in वेबसाइट पर भेजे जा सकते हैं। यह पुरस्कार राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरक योगदान और सशक्त भारत के मूल्यों को मज़बूत बनाने के लिए दिया जाता है।
केंद्रीय मंत्रियों का जम्मू और कश्मीर के संसदीय क्षेत्रों से लेकर ब्लॉक स्तर तक करेंगे दौरा https://t.co/FPQV26UrGR via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 18, 2020
हमसे जुड़े;-