नई दिल्ली-जनरल बिपिन रावत ने आज नवगठित चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पदभार संभाला. पदभार ग्रहण करने से पहले जनरल रावत ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रदांजलि अर्पित की.
https;-उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने थामी रफ्तार,कल रिकार्ड तोड़ सर्दी के बाद आज दिल्ली में कुछ राहत
जनरल बिपिन रावत 65 साल की उम्र पूरी होने तक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर बने रह सकते हैं. सीडीएस अत्यंत महत्वपूर्ण पद है, जिसका काम तीनों सेनाओं के बीच तालमेल करना होगा. इसके साथ ही सीडीएस रक्षा मंत्री के लिए प्रधान सैन्य सलाहकार की भूमिका निभाएंगे.
वे सेना के तीनों अंगों थल सेना, वायु सेना और नौसेना के एकीकृत सैन्य सलाहकार के रूप में काम करेंगे. हांलाकि सीडीएस के पास कोई मिलिट्री कमांड नहीं होगी.
https;-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉन्च की बुनियादी ढांचा विकास कार्ययोजना
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका काम आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के बीच समन्वय स्थापित करना है. ये तीनों ही फोर्स टीम वर्क के तहत काम करेंगी.