बलौदाबाजार- जिले की ग्राम पंचायतों में चौदहवें वित्त आयोग एवं मूलभूत योजना के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए 38 करोड़ 17 लाख 48 हज़ार रूपये का आबंटन मिला है। इसमें चौदहवें वित्त आयोग के 36 करोड़ 52 लाख 63 हज़ार रुपये और मूलभूत योजना के 1 करोड़ 64 लाख 85 हज़ार रुपये शामिल हैं।
https;-युवाओं की प्रतिभा और कौशल निखारने हो रहा है, बेहतर प्रयास
जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडेय ने बताया कि इस राशि का बिल कोषालय में लगा दिया गया है। बिल पास होने के तत्काल बाद सभी 611 ग्राम पंचायतों के खाते में जमा करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि चौदहवें वित्त आयोग आयोग के अंतर्गत बलौदाबाजार विकासखण्ड के 99 ग्राम पंचायतों के लिए 6 करोड़ 80 लाख,भाटापारा के 87 ग्राम पंचायतों के लिए 4 करोड़ 63 लाख रुपये, बिलाईगढ़ के 112 ग्राम पंचायतों के लिए 6 करोड़ 68 लाख रुपये मिले है
https;-दंत रोग के लिए निजी अस्पतालों को स्वीकृत राशि 63.81 करोड़ की : जांच के लिए टीम गठित
कसडोल के 110 ग्राम पंचायतों के लिए 6 करोड़ 20 लाख रुपये, पलारी के 101 ग्राम पंचायतों के 6 करोड़ 15 लाख रुपये और सिमगा के 102 ग्राम पंचायतों के 6 करोड़ 3 लाख रुपये जमा किये जाएंगे। मूलभूत योजना के अंतर्गत बलौदाबाजार विकासखण्ड को 30 लाख 70 हज़ार, भाटापारा को 21 लाख रुपये, बिलाईगढ़ को 30 लाख रुपये, कसडोल को 28 लाख रुपये, पलारी को 28 लाख रुपये और सिमगा को 27 लाख रुपये दिए जाएंगे।
हमसे जुड़े :-
Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659
Facebook https://www.facebook.com/dailynewsservices/
WatsApp https://chat.whatsapp.com/FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU