चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2000 से हुई पार

चीन ने जारी की कोरोनावायरस पर पहली समग्र मेडिकल रिपोर्ट. चीन में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या हुई 2000 के पार. वुहान से लाकर आईटीबीपी कैंप में अलग रखे गए 406 लोगों में से आखिरी बैच को भी आज दे दी गई छुट्टी. मानेसर में सेना के कैंप में रखे गए 248 लोगों को भी दी गई छुट्टी.चीन में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2000 के पार हो गई है। इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुबेई प्रांत है .  हुबेई प्रांत के स्वास्थ्य आयोग ने इस वायरस से 1693 नए मामलों की खबर दी थी।

https;-किसानों को दलहन, तिलहन एवं मक्का फसल लगाने के लिए की गई अपील-

चीन में इस वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 74 हजार हो गई है। चीन में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड-19 के पहली बार 44,000 से अधिक मामलों का ब्यौरा प्रकाशित किया है। इस वायरस के फैलने के बाद ये सबसे बड़ा अध्ययन है। चीन के रोग नियंत्रण और रोकथाम केन्द्र के आंकड़ों से पता चलता है कि वृद्ध लोगों को इस बीमारी का ज्यादा खतरा रहा है।  इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुबेई प्रांत से बाहर नए मामलों की संख्या में कमी आई है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अगाह किया है कि यह अभी कहना जल्दबाजी होगी कि मरीजों की संख्या में कमी आएगी। हुबेई प्रांत के वुहान में मंगलवार को एक अस्पताल के निदेशक की मौत हो गई। इस तरह कोविड-19 से मरने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 7 हो गई है।

https;-प्रधानमंत्री अहमदाबाद में सरदार पटेल अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्‍ट्रपति ट्रंप का स्‍वागत करेंगे

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST