चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 होने के बाद इस बीमारी के केंद्र वुहान शहर की सड़कें सुनसान दिखी। सरकार ने इस वायरस के फैलाव को रोकने की कोशिश के तहत रविवार 26 जनवरी को नव वर्ष की छुट्टी तीन दिन बढ़ाते हुए 2 फरवरी तक बढ़ा दी है।
https;-झांकी में असम को मिला प्रथम स्थान-
चीन में कोरोना वायरस खतरनाक रूख अख्तियार करता जा रहा है। इसके साथ ही इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3000 के पार चली गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चीन में स्थित भारतीय दूतावास वुहान से भारतीयों को निकालने के लिए चीन की सरकार से बात कर रही है।
https;-डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत इलाज की राह हुई आसान, अब आपका राशन कार्ड बनेगा पहचान
भारतीय दूतावास ने वुहान में रह रहे भारतीयों ने अपनी सभी जानकारी मुहैया कराने का आग्रह किया है ताकि चीन के अधिकारियों के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी हो सकें जो कि वुहान से वापसी के लिए जरूरी है। हुबेई ने चीनी लोगों के लिए सामान्य पासपोर्ट और निकास-प्रवेश परमिट के आवेदन के लिए सेवाओं को निलंबित कर दिया है। चीन के वैज्ञानिक कोरोना वायरस के लिए टीका विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं।
https;-एअर इंडिया की 100% हिस्सेदारी बेचने के लिए निविदा जारी