बलौदाबाजार: ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कसडोल उपसंभाग में पदस्थ एसडीओ सुभाष पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। पांडेय पर मुख्यालय पर अनुपस्थित रहने तथा शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। कमिश्नर रायपुर ने जिला पंचायत सीईओ के प्रतिवेदन के आधार पर निलम्बन की कार्रवाई की है। गौरतलब है कि पांडेय की लापरवाही के चलते कसडोल उपसंभाग राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में पीछे हो गया है.
यहाँ पढ़े :कमिश्नर ने किया आकस्मिक निरीक्षण सहकारिता विस्तार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी-
गौठान निर्माण, मनरेगा सहित अन्य कई कामों का उनके द्वारा सत्यापन नहीं करने के कारण करोड़ों रुपये का भुगतान नहीं हो पाया है। शासकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में भी बगैर अनुमति के उनका गैर हाज़िर होना आम बात हो गई है। कमिश्नर ने 3 तारीख को निलंबित करके उनका मुख्यालय जिला पंचायत बलौदाबाजार निर्धारित किया है.

हमसे जुड़े :-
Twitter:https://mobile.twitter.com/DNS11502659






































