खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में दूतिचंद ने सौ मीटर फर्राटा दौड का स्‍वर्ण पदक जीता

पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में दुती चंद ने आज भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 100 मीटर रेस का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी का प्रतिनिधित्व कर रही दुती चंद ने 11 दशमलव 49 सेकंड का समय निकाला। मंगलौर यूनिवर्सिटी की धनलक्ष्मी एस ने रजत और महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी की स्नेहा ने कांस्य पदक जीता। दूती खेलों के आखिरी दिन 200 मीटर स्पर्धा में भी हिस्सा लेंगी।

एयरोफ्लोट ओपन शतरंज टूर्नामेंट बी अधिबान और अजर बैजान के रउफ मामेदोव के बीच मैच ड्रॉ

मास्‍को में एयरोफ्लोट ओपन शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर में भारतीय ग्रैंडमास्टर बी अधिबान और आजरबैजान के रउफ मामेदोव के बीच मैच ड्रॉ रहा। इसके साथ ही अधिबान के इस टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंचने की उम्‍मीद बनी हुई है .आजरबैजान के रउफ मामेदोव आठ राउण्‍ड के बाद शीर्ष पर हैं, जबकि आठ खिलाडी उनसे आधा अंक पीछे संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर हैं। अधिबान और 13 वर्षीय भरत सुब्रमण्‍यम भी दूसरे स्‍थान पर हैं।

https;-रातों में महिलाओं के सुरक्षित कदमों के लिए महिला आयोग द्वारा पाॅवर वाॅक का आयोजन-

तोक्यो ओलंपिक 2020 के क्वालीफायर टूर्नामेंट की तैयारी के सिलसिले में इटली में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय मुक्केबाज अपना प्रशिक्षण जारी रखेंगे

तोक्यो ओलंपिक 2020 के क्वालीफायर टूर्नामेंट की तैयारी के सिलसिले में इटली में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय मुक्केबाज कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बावजूद अपना प्रशिक्षण जारी रखेंगे। मुक्‍केबाजों को संक्रमण के कारण समय से पहले घर वापस आने का विकल्प दिया गया था। भारतीय खिलाड़ी असिसी स्थित प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास कर रहे हैं, जो इटली में इस जानलेवा बीमारी के केन्द्र से काफी दूर है।

https;-हजारों गर्भवती माताओं के लिए बाइक एम्बुलेंस हो रही वरदान साबित-

भारतीय टीम में 13 मुक्केबाज और इतने ही सहयोगी सदस्य हैं। टीम के हाई परफोरमेंस निदेशक सैंटियागो नीवा ने कहा है कि हम असिसी में बने रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि हम जानलेवा बीमारी के केन्द्र से काफी दूर है।ओलंपिक के लिए मुक्केबाजी के क्वालीफायर के मुकाबले तीन मार्च से जार्डन में होंगे। इस प्रतियोगिता को पहले चीन के वुहान में होना था लेकिन इस शहर के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद जार्डन को इसकी मेजबानी सौप दी गयी।एम०सी० मेरीकाम, अमित पंघाल और विकास कृष्णा सहित भारतीय मुक्केबाज शुक्रवार को रोम से जार्डन के लिए रवाना होंगे।

https;-महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्‍व कप में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

To Read More News, See At The End of The Page-

RELATED ARTICLES

POPULAR POST