Home खास खबर खेलो इंडिया यूथ गेम्स: तैराकी में दिल्ली को मिला 2 स्वर्ण पदक

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: तैराकी में दिल्ली को मिला 2 स्वर्ण पदक

गुवाहाटी में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैराकी प्रतियोगिता में लड़कों की अंडर-21 400 मीटर फ्रीस्टाइल में दिल्ली के अनुराग सिंह ने अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ते हुए प्रतियोगिता का स्वर्ण अपने नाम किया. वहीं महाराष्ट्र के एरोन फर्नान्डेस ने रजत जीता, जबकि महाराष्ट्र के ही सुश्रुत कापसे ने कांस्य पर अपने नाम की मुहर लगाई.

लड़कों की अंडर-17  100 मीटर बटरफ्लाइ इवेंट में भी दिल्ली का ज़ोर नज़र आया और दिल्ली के बिक्रम चांगमाई ने स्वर्ण जीतने में सफलता हासिल की. वहीं हरियाणा के हर्ष सरोहा ने रजत और दिल्ली के आर्यन वारनेकर ने कांस्य जीतने में कामयाबी हासिल की.लड़कियों की अंडर-17 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले इवेंट में महाराष्ट्र की अपेक्षा फर्नान्डेस के हाथ बाज़ी आई और उन्होंने इस स्पर्धा का स्वर्ण जीता.

रोम रैंकिंग सीरीज़ में विनेश फोगाट ने स्‍वर्ण पदक जीता

रोम रैंकिंग सीरीज़ के फाइनल में विनेश फोगाट ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में इक्वाडोर की लुईसा एलिज़ाबेथ वेलवर्ड को चार-शून्‍य से हराकर इस सीजन का पहला स्‍वर्ण पदक जीत लिया। इससे पहले विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचने के लिए दो मज़बूत प्रतिद्वंदियों–क्रिस्तीना बेरेज़ा और लानुआन लुओ को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया था। फोगाट, चीन की क्वियानयू पैंग पर भी भारी पड़ीं। कल रात 57 किलोग्राम भारवर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में भारत की किशोर खिलाड़ी अंशु मलिक ने रजत पदक जीता था।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU