महासमुंद: क्रिकेट अकैडमी के तत्वावधान में हो रहे ट्राई सीरीज टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एमसीए एलेंजर्स वर्सेस एमसीए अटैकर्स के बीच खेला गया। जिसमें एमसीए अटैकर्स 58 रनों से विजय रही , यह प्रतियोगिता 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक मिनी स्टेडियम मैदान में आयोजित हुई, टर्मिनेटर क्रिकेट अकैडमी एवं महासमुंद क्रिकेट एकेडमी के कोच शबाब कुरेशी ने बताया इस प्रतियोगिता को कराने का उद्देश्य महासमुंद जिले के खिलाड़ियों को आगे लाना है, इसमें कोई भी बाहर के खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया था इससे महासमुंद जिले के क्रिकेट को आगे बढ़ा सके।
उसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई इसमें एमसीए अटैकर्स विजेता , एमसीए चैलेंजर्स उपविजेता , एमसीए वॉरियर्स तृतीय रही टूर्नामेंट में बेस्ट फील्डर श्रीकेश गुप्ता, बेस्ट बॉलर विपुल चंद्राकर , बेस्ट बैट्समैन तृपेश साहू , बेस्ट विकेटकीपर पुष्पेंद्र साहू, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ओमकार देशमुख को प्राप्त हुआ.
कुरैशी ने सभी खिलाड़ी को बधाई दिया इस कार्यक्रम में विशेष रुप से महासमुंद जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव अमरजीत सिंह चावला , जिला खेल अधिकारी मनोज दृतलहरे , महासमुंद जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद शर्मा , युवा कांग्रेस नेता धीरज सरफराज , वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी हुसैन कुरैशी वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी रवि जैन यह सभी दिग्गज इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए, सभी सम्माननीय अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर एकेडमी के हेड कोच कुरेशी एवं सहायक कोच तृपेश साहू ने अभिवादन किया.
कुरैशी ने इस प्रतियोगिता के समापन पर एक नई राज्यस्तरीय वन डे क्रिकेट प्रतियोगिता की घोषणा की इसमें महासमुंद के लोग इस प्रतियगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न पेशेवर खिलाड़ियों को खेलते हुए देखेंगे यह उनके लिए क्रिकेट का एक नया रूप होगा जिससे क्रिकेटर लाभान्वित होंगे इस उद्देश्य से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नवंबर के पहले सप्ताह में आयोजित कराई जाएगी.