ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ ने कहा है कि खाड़ी क्षेत्र में तनाव दूर करने में भारत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। कल नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग के दौरान उन्होंने कहा कि भारत इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण राष्ट्र होने के नाते स्थिति में सुधार लाने में मदद कर सकता है। ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद उत्पन्न तनाव के कूटनीतिक समाधान के बारे में पूछे जाने पर ज़रीफ ने कहा कि ईरान तनाव दूर करने के लिए कूटनीतिक उपायों के लिए तैयार है लेकिन अमरीका के साथ बातचीत करने में उसकी कोई रूचि नहीं है।
https;-रूस के प्रधानमंत्री ने अपने पद से दिया इस्तीफा
ईरान के विदेश मंत्री ने कल प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खाड़ी क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भारत का हित काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने पिछले साल न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के मुख्य कार्यक्रम से हटकर ईरान के राष्ट्रपति रूहानी के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत का भी जिक्र किया। उन्होंने फिर कहा कि भारत ईरान के साथ मज़बूत और मित्रतापूर्ण संबंध बनाए रखने को वचनबद्ध है।
प्रधानमंत्री मोदी ने चाहबार परियोजना में हुई प्रगति और इसे विशेष आर्थिक क्षेत्र में शामिल किए जाने के लिए ईरान के नेताओं का आभार व्यक्त किया।
कमाल फास्टटेग का… एक दिन में 86 करोड़ रुपये का पथकर जुटाकर बनाया रिकॉर्ड https://t.co/cWzjrBEzri via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 16, 2020
हमसे जुड़े ;-