महासमुंद- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में तैयार हुए जिला मुख्यालय स्थित कोविड केयर सेंटर को बुधवार 24 जून 2020 से शुरू कर दिया गया है। आज सुबह यहां करीब 11 बजे बसना विकासखण्ड के कोविड-19 संक्रमित दो मरीजों को सुरक्षित तौर पर भर्ती कर लिया गया।
इस दौरान जिला मुख्यालय के कोविड केयर सेंटर की रिसीविंग टीम पहले से ही तैयार थी। 108 एम्बुलेंस में सवार कोरोना पॉजिटिव मरीज जैसे ही कोविड केयर सेंटर पहुंचे। इस दौरान अनुभवी चिकित्सकों और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों ने पहले उन्हें सैनिटाइज्ड किया और पंजीयन की औपचारिकताएं पूर्ण कर भर्ती वार्ड क्रमांक ‘जोंक नदी’ की ओर ले गए। संक्रमित मरीजों के वहां पहुंचते ही उन्हंे विशेष किट प्रदान कर साबुन, तेल, कंघी, वस्त्र, मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया।
उल्लेखनीय है कि मरीजों के आते ही कोविड केयर सेंटर में बाहरी व्यक्तियों या अन्य मरीजों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित कर दिया गया है। चिकित्सकीय एवं प्रबंधकीय सेवा प्रदान करने के लिए दो अलग-अलग टीमों ने समन्वय बनाए हैं। ऐसे में एक ओर जहां कोविड केयर सेंटर के भर्ती वार्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी समेती खड़िया, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला कार्यकर्ता धनेश्वरी साहू, वार्ड ब्वाय सुनील कुमार ठाकुर एवं सफाई कर्मचारी संतोष साहू मरीजों की देख-भाल में जुटे थे.
वहीं दूसरी ओर केयर सेंटर के सतत् निगरानी एवं नियंत्रण कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी दिशा-निर्देश देते हुए मॉनीटरिंग स्क्रीन से निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.पी. वारे के मार्गदर्शन एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के. परदल एवं कोविड केयर सेंटर के प्रभारी अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव की अगुवाई में आरएमएनसीएचए सलाहकार संदीप चंद्राकर एवं डॉ. मुकंद राव घोड़ेसवार एवं अस्पताल सलाहकार डॉ निखिल गोस्वामी, एकेश्वर शुक्ल सहित सेवारत अन्य चिकित्सकीय अमलों ने उचित समन्यव बनाए रखा।
तीन अन्य को भेजा गया रायपुर एम्स
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार 23 जून 2020 को बसना विकासखण्ड में कुल पांच नए पॉजिटिव प्रकरण मिले थे। उन्हें उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर महासमुंद लाए गए मरीजों के आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए स्वाब नमूने 20 जून 2020 को एकत्र कर राजधानी भेजे गए थे। अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान ने 23 जून 2020 को इनके पाजेटिव होने की पुष्टि की। वहीं तीन अन्य पॉजिटिव मरीजों के बारे में बताया गया है कि इनमें क्रमशः 20 एवं 22 वर्षीय दो महिलाएं हैं, जो कि गर्भवती हैं और पांचवा प्रकरण 53 वर्षीय पुरुष का है। जिसे पहले सेे ही मधुमेह की बीमारी से पीड़ित है। उन्हें आगामी उपचार के लिए राजधानी एम्स रिफर किया गया है।
-: जुडीए हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
To Read More News, See At The End of The Page –
वीरांगना रानी दुर्गावती का आदमकद प्रतिमा स्थापित होगा गौरव पथ में