कोविड 19 के चीन में प्रकोप के बाद अब उसका केंद्र ईरान होता दिख रहा है। ईरान में कोरोनावायरस की वजह से चीन के बाद सबसे ज्यादा मौत की खबर है। इस बीच चीन में मृतकों का आंकड़ा 2,715 तक पहुंच गया है। वहीँ ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 15 और संक्रमित लोगों की संख्या 95 तक पहुंच गई है। दुनियाभर के अन्य देशों में कोरोनावायरस कहर बरपाने की ख़बरें आ रही है। इस बीच चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर 52 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2,715 तक पहुंच गया है। वहीं वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 78 हज़ार से भी ज्यादा पहुंच गई है। ईरान ने बुधवार को 3 मौतों और 34 नए मामलों की पुष्टि की।
https;-देशी फ्रिज से बनी रहेगी फल और सब्जियों की ताजगी-
अब तक ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 15 और संक्रमित लोगों की संख्या 95 तक पहुंच गई है। कोरोना की चपेट में अब ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री भी आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया सलाहकार अलीरजा वहाबजादेह ने एक ट्वीट में कहा की, ‘उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हरीची की कोरोना वायरस जांच पॉजिटिव पाई गई है।’ भारत ने बुधवार को चीन में 15 टन चिकित्सा उपकरणों और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए कोविड-19 से प्रभावित वुहान के लिए अपना सी-17 विमान भेज दिया। इसमें दस्ताने, मास्क और अन्य आपात चिकित्सा उपकरण हैं। वापसी में यह विमान गुरूवार को वुहान से 120 लोगों को लाएगा। इनमें 80 भारतीय नागरिक और पडोसी देशों के 40 लोग शामिल हैं।
https;-रविवि के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडलिस्ट गुप्तेश ने बढ़ाया महासमुंद का गौरव
चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद वहां की सरकार के अनुरोध पर यह चिकित्सा सामग्री भेजी गयी है। इस महीने के शुरू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पत्र लिखकर चीन के साथ भारत की एकजुटता व्यक्त की थी और वायरस के प्रकोप से निपटने में सहायता देने का प्रस्ताव किया था। इस बीच केन्द्र सरकार ने दक्षिण कोरिया, ईरान और इटली की यात्रा नहीं करने के लिए परामर्श जारी किया है। कोविड-19 के अन्य देशों में होने की संभावना के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया है। इस नये यात्रा परामर्श में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिण कोरिया, ईरान और इटली से आने वालों या इस महीने की 10 तारीख तक भारत पहुंचने वालों को 14 दिन के लिए निगरानी में रखा जा सकता है।
https;-जापानी पोत ‘डायमंड प्रिंसेज’ पर मौजूद भारतीयों की आज होगी स्वदेश वापसी
चारों दोषियों को एक साथ फांसी दिए जाने वाली याचिका पर सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई पांच मार्च को https://t.co/svDTLZb2VL via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 26, 2020