सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मलेशिया में क्वालालम्पुर हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए एयर एशिया की दो उड़ानों की मंजूरी दी है।विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि क्वालालम्पुर हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय विद्यार्थी और अन्य यात्रियों की मुश्किलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।उन्होंने इन लोगों से स्थिति की गंभीरता और एहतियाती उपायों का महत्व समझते हुए एयरलाइंस से संपर्क करने को कहा है। खबरों के अनुसार दो सौ से अधिक विद्यार्थी क्वालालम्पुर हवाई अड्डे पर फंसे हैं, इनमें अधिकांश विद्यार्थी हैं।भारत ने यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की और ब्रिटेन से यात्रियों के प्रवेश पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया है। अफगानिस्तान, फिलिपींस और मलेशिया से भी लोगों का आना रोक दिया गया है।
https;-मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में आज हो सकती है बेमौसम बरसात
ताजमहल 31 मार्च तक पर्यटकों के लिए किया बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ताजमहल को 31 मार्च तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है.केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और सिकंदरा ऐतिहासिक समारकों सहित अन्य स्मारकों को भी इस महीने के अंत तक पर्यटकों के लिए बंदकर दिया गया है। इससे पहले 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी ताजमाल को आम लोगों के लिए बंद किया गया था।
https;-रेलवे के निजीकरण से इंकार किया रेलमंत्री पीयूष गोयल ने
“नेत्रहीन बच्चों के सुमधुर गीत-संगीत ने बांधा समां,दंग रह गए लोग”स्व मेहतर राम साहू सम्मान में https://t.co/2SjCkXw4Jw via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 17, 2020