कलेक्टर व् एसपी ने लिया संक्रमण क्षेत्र का जायजा,कहा डरे नही-सतर्कता बरतें

आगे की तैयारियों का निरिक्षण कर निर्धारित अधिकारियों को उनसे सम्बन्धित दिशा निर्देश दिए.

898205 जायजा

बलौदाबाजार-आज जिला प्रशासन की ओर से 2 और नये कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक,जिला पंचायत सीईओ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने देर रात पवनी एवं लुकापारा जा कर आगे की निर्धारित तैयारियों का जायजा लिया व् आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

आज नये कोरोना मरीज की पुष्टि होने पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल,पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने देर रात पवनी एवं लुकापारा जा कर आगे की तैयारियों का निरिक्षण कर निर्धारित अधिकारियों को उनसे सम्बन्धित दिशा निर्देश दिए.

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि आप कोई भी डरे नही.कोरोना से लड़ने पूरा जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है.आप सभी लोग अनावश्यक रूप से घरों के बाहर ना निकले.केवल आवश्यक कार्य होने पर ही घर से केवल एक ही व्यक्ति बाहर निकले.घर के बुजुर्गों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखें.आप सभी अफवाहों पर जरा भी ध्यान ना देवे.सोशल मीडिया में अफवाहों से बचे.ना ही किसी भी तरह अफवाहों के संदेश को फैलाये.कोरोना से बचने में सतर्कता जरूर बरतें.जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन अवश्य करें।

http;-कलेक्टर ने दिए कन्टेन्मेंट जोन के लिए तैयार रहने के निर्देश

897205 जायजा 2

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से चौक चौबंद करने कहा कि कोई भी व्यक्ति इन संक्रमण क्षेत्रों में आ जा ना सके.यह पुलिस प्रशासन की यह सुनिश्चित करने के साथ ही इन सब का सुरक्षा का दायित्त्व हम सब का है.जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय ने सम्बंधित पंचायतो में आवश्यक खाद्य सामग्री की व्यवस्था सरपंच एवं सचिव को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

आज शाम रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन तुरंत आवश्यक निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई करते हुए.उन क्षेत्रों को संक्रमण क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. साथ ही दोनों मरीज को रात को ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा रायपुर एम्स भेजा गया. साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई भी किया जा रहा है.साथ ही कल इन क्वाराइन्टिन सेंटर में रुके हुए अन्य व्यक्तियो सैम्पल की कार्रवाई कल सुबह ही कर लिया जायेगा.

अंतर्राज्यीय हीरा तस्कर के पास 20 लाख के मिले हीरे 2 गिरफ्तार

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU