कलेक्टर ने दिए कन्टेन्मेंट जोन के लिए तैयार रहने के निर्देश

कोविड का केस आते ही एक्टीवेट होगी कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम स्वास्थ्य अमले को सतर्क रहने के निर्देश

85205 कन्टेन्मेंट जोन

महासमुंद-स्वास्थ्य अमले को सतर्क रहने के अलावा कलेक्टर ने दिए कन्टेन्मेंट जोन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.जिले में जैसे से अन्य प्रांतों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के आगमन सहित बाहरी गंतव्य की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वैसे-वैसे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलाव में बढ़ोत्तरी के आसार भी तेज हो रहे हैं।

संकटापन्न स्थिति में जिलेवासियों को कोरोना के कहर से बचाने के लिए कलेक्टर  सुनील कुमार जैन ने आकस्मिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की पहली मंजिल पर चल रही कोरोना कंट्रोल यूनिट टीम के प्रशिक्षण में पहुंच कर प्रशिक्षणार्थियों के लिए विशेष कक्षा आयोजित करा दी.

इस दौरान कलेक्टर  ने पंडित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुछ वीडियो दिखवाए और प्रवासी मजदूरों के आगमन से संक्रमण फैलाव की बढ़ती आशंका के प्रति कोरोना वाॅरियर्स को पहले ही सतर्क कर दिया.उन्होंने जिले के कन्टेंन्मेंट जोन में आने के पहले की तैयारियों सहित अन्य परिस्थतियों से जूझने से उबरने के उपाए बताए.

http;-प्रवासी मजदूरों की वापसी व् कोविड-19 की चुनौतियों पर विभागीय एवं एम्स के अधिकारियों से विचार-विमर्श

जिले का प्रवेश कन्टेन्मेट जोन में ना हो इसके लिए प्रत्येक प्रवासी मजदूर के आने से लेकर क्वारंटीन अवधि पूरी करने तक विशेष ध्यान रखकर की जाने वाली आवश्यक कार्रवाई और चिकित्सकीय सेवाओं के संबंध में विस्तार से समझाते हुए दिशा-निर्देश दिए.

जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि जिले में अब तक 10 हजार 157 संदिग्ध मरीजों को क्वारंटीन किया गया.जिनमें से चार हजार 104 संदिग्ध 28 दिनों की अवधि पूर्ण कर चुके हैं, वहीं 6 हजार 38 प्रकरणों में निगरानी की जा रही है.इसी तरह 564 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.जिनमें 383 की रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद 180 प्रकरणों में परिणाम का इंतजार अभी भी शेष है.

उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण किसी को नहीं हुआ है किन्तु प्रवासी मजदूरों के आवागमन को देखते हुए रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क व् तैयार हैं.

इंग्लैंड दौरा जाने के लिए खिलाड़ियों को नहीं किया जाएगा बाध्य-पाकिस्तान

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU