कवर्धा-कलेक्टर अवनीश कुमार शरण साईकिल से नगर भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरा शिशु रोग विशेषज्ञ सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित मिले, लेकिन अस्थि रोग विशेषज्ञ अनुपस्थित मिले। कलेक्टर ने अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सक अपनी ड्यूटी चार्ट के आधार पर ओपीडी में समय पर पहुंच जाएं, ऐसी व्यवस्था बनाएं। उन्होंने जिला अस्पताल के सभी वार्डो का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के लिए तैयार हो रहे नाश्ता और खाना की तैयारियों का भी अवलोकन किया।
कलेक्टर ने सामान्य वार्ड और कुपोषित बच्चों के लिए संचालित विशेष पोषण पुर्नवास केन्द्र वार्ड का भी निरीक्षण किया और भर्ती बच्चों तथा उनके अभिभावकों से चर्चा की। उन्होंने जिला चिकित्सालय में हाल ही शुरू हुए बर्न वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय के सामने छोटे-छोटे झाड़नूमा पौधों की सफाई कराने तथा जिला चिकित्सालय की दीवारों की रंग रोगन तथा दीवारों पर सरकारी योजनाओं का दीवार लेखन कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।