राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लॉकडाउन के चलते बंद औद्योगिक संस्थानों को दोबारा शुरू करने के संबंध में राज्यों को दिशानिर्देश जारी किए है, विशाखापत्तनम में एक संयंत्र में हुई रासायनिक लीक की घटना के मद्देनजर भेजा गया दिशा-निर्देश.
दिशानिर्देशों में राज्यों से आपदा प्रबंधन तंत्र की तैयारियां दुरुस्त रखने के लिए कहा गया है साथ ही उद्योगों को भी सभी ऐहतियात बरतने के निर्देश भी दिए गए है. उद्योग को फैक्ट्री शुरू होते ही हाई टार्गेट के चक्कर में ना पड़ने को भी कहा गया है, साथ ही पहले ट्रायल या टेस्ट रन ठीक से किया जाने का भी निर्देश दिया गया है।
Also read;–विशाखापट्टनम के रासायनिक संयंत्र में गैस लीक होने से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की पीएम ने
निर्देशों में सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत सभी उपकरणों की हो निरंतर जांच सुनिश्चित कराना होगा और कर्मचारियों को भी सुरक्षा मानदण्डों को लेकर जागरूक किया जाएगा. उद्योगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत की स्थिति मेें लगती है तो राज्य और प्रशासन से सहयोग लेने को कहा गया है. इसके अलावा उद्योगों को फिर से शुरू करने के कई अन्य पहलुओं पर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
Also read;–अंतर्राज्यीय आवागमन के लिए अब E-Pass एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध-
Also read this Heaer
अर्थव्यवस्थाओं को तेजी से खोलने पर दी चेतावनी कनाडा के प्रधानमंत्री ने
To Read More News, See At The End of The Page-