ऐसे 26 लोगों के नल कनेक्शन काटने की तैयारी में है पालिका जिनका 5 सालों से नही पटा जलकर

नगरपालिका वार्ड 13 में नल कनेक्शन काटने की तैयारी में हैं, जिन्होंने पिछले 5 सालों से करीब 4 लाख रुपए पानी का टैक्स जमा नहीं किया

महासमुंद। नगर पालिका द्वारा पंजाबीपारा वार्ड नंबर 13 के निवासरत ऐसे 26 लोगों के विरुद्ध नल कनेक्शन काटने की तैयारी में हैं, जिन्होंने पिछले 5 सालों से करीब 4 लाख रुपए पानी का टैक्स जमा नहीं किया है। नगर पालिका उन जल उपभोक्ताओं को अनेकों बार टैक्स के लिए रिमाइंडर भेजा, लेकिन इन उपभोक्ताओं ने टैक्स जमा करने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। अब पालिका उन लोगों का नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही करने की तैयारी में है।

बता दें, कि कोरोना महामारी के संकटकाल में जहां आर्थिक संकट का सामना कर रहे नगर पालिका को मददगार के रूप में लोग अपना टैक्स देकर पालिका को आर्थिक मदद कर रहे हैं तो दूसरी ओर शहर के पंजाबीपारा वार्ड के जल उपभोक्ता सालों से बकाए 3 लाख 92 हजार 255 रुपए जलकर देने का नाम नहीं ले रहे हैं।

http#नगर पालिका वालों की कोविड स्क्रीनिंग में सभी मिले तंदुरस्त-

नगर पालिका द्वारा अब कड़ी कार्यवाही की तैयारी की गई है। इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर का कहना है कि इस गर्मी में नागरिकों को बेहतर पेयजल व्यवस्था के लिए नगर पालिका ने पूरी ताकत झोंक दी थी। तब कहीं जा कर तीन समय पेयजल आपूर्ति कर पाएं है। यहीं नहीं वार्डों में बोर खनन के साथ 25 सौ लीटर और 5 हजार लीटर पानी टंकी स्थापित किया गया है। जो लोगों से मिलने वाली टैक्स के राशि से किया जाता है।

ऐसे में पेयजल का टैक्स लोगों के द्वारा भुगतान नहीं किया जाएगा, तो शहर में मूलभूत सुविधाएं कैसे उपलब्ध होगी। पालिका अध्यक्ष ने कहा जल्द ही टीम बनाकर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जाएगी। वहीं पेयजल बकाएदारों में बड़े उपभोक्ताओंके नाम इस तरह से है-

http#-पेयजल के लिए सालभर जूझने वाले वार्डवासीयों की समस्या का निदान किया पालिकाध्यक्ष ने

हरा सिंह पिता सोहन सिंह 22 हजार 870 रुपए, सीताराम गुप्ता पिता महावीर 21 हजार 780 रुपए, दयाष्ट भाई पिता बेचर भाई 20 हजार 520 रुपए हैं। इस प्रकार जय सिंह पिता संत सिंह 19 हजार 800 रुपए, कल्याण सिंह चावला 19 हजार 330 रुपए, अमर सिंह थदानी 18 हजार 900, मंगत सिंह पिता बुद्धासिंह 14 हजार 620, गुरूवचन सिंह पिता मोहर सिंह 15 हजार 815, कुलदीप सिंह पिता जय सिंह 14 हजार 400है

इसी तरह एम.ए. बेग पिता अहमद बेग 14 हजार 400, सुजीत सिंह पिता सोहन सिंह 12 हजार 960, हबीब उल्लाह खान पिता मोलिन 11 हजार 280, अहमद गफ्फार पिता अहमद शकूर 10 हजार 800, त्रिलोक सिग पिता बूटा सिंह 12 हजार 240, सरदार मोहम्मद पिता नूर मोहम्मद 10 हजार 800, खजान सिंह पिता मलिक सिंह 16 हजार 740, हंसराज आजमानी 12 हजार 960, गोविंद बसरानी 11 हजार 700 है

इसी तरह चेतन मनवानी पिता फेरूमल 16 हजार 380, श्रीराम सऐज पिता द्वारिका अग्रवाल 14 हजार 760, मोतीलाल मक्कड़ पिता भूपेन्द्र 11 हजार 160, मूलकराज पादूमल पिता सुरेन्द्र 14 हजार 760, महेन्द्रर कौर पति गुरूवर सिंह 13 हजार 860, इब्राहीम कुरैशी पिता रहोम बक्शा 14 हजार 40, उजागर सिंह पिता ज्ञान सिंह 10 हजार 260, अनिता मंडल पति रामचतूर 15 हजार 120 रुपए टैक्स का भुगतान किया जाना है।

अमानक खाद प्रतिबंधित-निर्माता कंपनी बीईसी और संग्रहण केंद्र प्रभारी को कारण बताओ नोटिस