Home छत्तीसगढ़ बलौदा बाज़ार कोरोना महामारी से इस जिले में पहली मौत,22 मरीज का इलाज कोविड...

कोरोना महामारी से इस जिले में पहली मौत,22 मरीज का इलाज कोविड अस्पताल में जारी

22 मरीजों का जिला मुख्यालय के कोविड अस्पताल में इलाज जारी है। जिले के अब कोई भी मरीज रायपुर के एम्स अथवा मेकाहारा में नहीं हैं

सांकेतिक फोटो

बलौदाबाजार-कोरोना बीमारी से जिले की आज पहली मौत दर्ज की गई है। बिलाईगढ़ तहसील के ग्राम परसाडीह निवासी एक 35 वर्षीय महिला की मेकाहारा रायपुर में इलाज के दौरान आज दोपहर मौत हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महिला को विगत 14 तारीख को मेकाहारा में भर्ती कराया गया था। उन्हें गर्भाशय से जुड़ी और कई दिक्कतें थीं। जिसकी जांच के लिए वह मेकाहारा पहुंची थी। मेकाहारा में शंका के आधार पर उनका कोरोना जांच किया गया। कोरोना की पुष्टि होने पर तत्काल भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया गया था। गंभीर अवस्था में होने की वजह से उन्हें वेन्टीलेटर पर रखा गया था। इस बीच स्वास्थ्य विभाग को आज दोपहर 2 बजे महिला के मौत की सूचना मिली है।

इन जगहों पर नियमों का उल्लंघन करने पर की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई

उन्हेांने बताया कि कोविड प्रोटोकाल के अनुरूप उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। सीएमएचओ ने बताया कि जिले के पलारी शहर में एक और कोरोना पाॅजीटिव्ह मरीज सामने आया है। इसे मिलाकर जिले में कोरोना के पाॅजीटिव्ह मरीजों की संख्या 318 पहुंच गई है। इनमें से 295 का इलाज हो चुका है। फिलहाल 22 मरीजों का जिला मुख्यालय के कोविड अस्पताल में इलाज जारी है। जिले के अब कोई भी मरीज रायपुर के एम्स अथवा मेकाहारा में नहीं हैं। सीएमएचओ डाॅ. सोनवानी ने एक दफा फिर सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क बगैर बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।

*** To Read More News, See At The End of The Page–

जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU