पश्चिम बंगाल: कुलगाम, (29 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा मारे गए) 5 मजदूरों के शरीर आज मुर्शिदाबाद में उनके परिवारों को सौंप दिए गए.पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.
ज्ञात हो कि कुलगाम में 29 अक्टूबर मंगलवार की रात आतंकियों ने 6 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इनमें से 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.उक्त सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले थे और वे यहां काफी समय से काम कर रहे थे.






































