अस्पताल में भर्ती हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोविड-19 की जांच के लिए

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का बुखार लगातार बना हुआ है। संक्रमण की पुष्टि के 10 दिन बाद अब कोविड-19 की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हुए। जॉनसन ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए कहा था कि उन्होंने खुद को कुछ और दिन अलग-थलग रखने का निर्णय लिया है।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के 10 दिन बाद उन्हें कोविड-19 संबंधी जांचों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 55 वर्षीय जॉनसन में ‘कोरोना वायरस के लक्षण अब भी नजर आ रहे थे जिसके बाद जॉनसन के डॉक्टर की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

https;-मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुई युवती से की बातचीत,कहा यहां मिले सहयोग से बढ़ा हौसला

जॉनसन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए कहा था कि उन्होंने खुद को कुछ और दिन अलग-थलग रखने का निर्णय लिया है। लेकिन प्रधानमंत्री को अब भी बुखार है जो कोरोना वायरस से जुड़ा एक लक्षण है और इसलिए उन्हें कुछ और दिन आइसोलेशन में रहना होगा।इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉनसन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। ट्रंप ने रविवार को व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ‘मैं हमारे देश की ओर से प्रधानमंत्री जॉनसन के स्वस्थ होने की कामना करता हूं जो वायरस से निजी तौर पर जंग लड़ रहे हैं।’ ट्रंप ने कहा, मुझे उम्मीद एवं पूरा विश्वास है कि वह ठीक हो जाएंगे. वह बेहद मजबूत शख्सियत हैं.’

https;-महाराष्‍ट्र में कोरोना के 26 नये मामले, मध्‍य प्रदेश में कुल संख्‍या बढ़कर 184

-: हमसे जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक  कीजिए:-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook:https:dailynewsservices/

WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU