अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण के लिए एक ट्रस्ट के निर्माण की घोषणा की सरकार ने

पीएम मोदी 0206
फ़ाइल् फोटो

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण के लिए एक ट्रस्‍ट के गठन का फैसला किया है। आज लोकसभा में यह जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि इस ट्रस्‍ट का नाम श्रीराम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र होगा। उन्‍होंने बताया कि करीब 67 एकड़ भूमि इस काम के लिए ट्रस्‍ट को हस्‍तांतरित की जाएगी।प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि अयोध्‍या मामले में उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देश के अनुसार उत्‍तरप्रदेश सरकार सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड को पांच एकड़ भूमि देने पर सहमत हो गई है।

https;-रक्षा प्रदर्शनी-2020 का लखनऊ में उद्घाटन किया प्रधानमंत्री ने

उन्‍होंने कहा कि यह ट्रस्‍ट मंदिर के निर्माण से सम्बंधित फैसले स्‍वयं लेगा। प्रधानमंत्री ने उच्‍चतम न्‍यायालय के अयोध्‍या फैसले पर देशवासियों द्वारा दिखाई गई परिपक्‍वता की प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा कि भारत के लोगों ने लोकतांत्रिक प्रणाली और प्रक्रियाओं पर उल्‍लेखनीय विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है।

https;-सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए,एक जवान हुआ शहीद

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में प्रत्‍येक व्‍यक्ति चाहे वह हिन्‍दू, मुसलमान, सिख, ईसाइ, बौद्ध, पारसी या जैन हो, एक ही परिवार का सदस्‍य है। उन्‍होंने कहा कि परिवार के प्रत्‍येक सदस्‍य का विकास होना चाहिए और उनकी सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति को लेकर आगे बढ़ रही है।

https;-चीन में अब तक 425 लोगों की मौत,कोरोना वायरस का ख़तरा बरकरार

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU