अफ़ग़ानिस्तान में विभिन्न सुरक्षा चौकियों पर तालिबान के हमलों में सुरक्षाबलों के 29 सदस्यों की मौत हो गई.उत्तरी ताखर प्रांत के ख्वाजा घोर जिले में रविवार रात मुठभेड़ में 19 सुरक्षाकर्मी मारे गए. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जावद हाजरी के अनुसार दूसरे स्थानों से अतिरिक्त सुरक्षाबलों के वहां पहुंचने पर तालिबान के लड़ाके भाग गए.
इससे पहले उत्तरी बाख प्रांत में रविवार सुबह तालिबान के हमले में 7 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हमले के दौरान एक बच्चा गोलीबारी में घायल हो गया. इस घटना में तालिबान के 5 लड़ाके भी मारे गए.वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी बदगीस प्रांत में तालिबान ने रविवार सुबह सेना की एक चौकी पर हमला किया, जिसमें 3 सैनिकों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए.
यह भी पढ़े;-आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड के लिए रासेयो के स्वयंसेवकों कर रहे है लोगों को जागरूक
इंडोनेशिया में खदान में भूस्खलन से 9 लोगों की मौत
सुमात्रा में सोने की अवैध खदान में भूस्खलन में 9 लोगों की मौत हो गई है. इंडोनेशिया के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.यह दुर्घटना पश्चिम सुमात्रा प्रांत के दक्षिण सोलोक में हुई जब 12 लोगों का एक समूह एक खाली पड़ी खदान में सोने की खुदाई कर रहा था. इस इलाके में औपनिवेशिक काल की कई बेकार पड़ी खदानें हैं.
जिला प्रवक्ता फिरदौस फिरमान ने बताया, ‘‘8 पुरुष और 1 महिला इसकी खुदाई के लिए गए थे और भूस्खलन में दब गए. हमने रविवार सुबह उनके शव बाहर निकाले.’’जब ये लोग खदान से बाहर नहीं निकले, तो उन पर नजर रख रहे 3 लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दी.पीड़ित स्थानीय किसान थे जो बिना उचित उपकरण या रक्षात्मक सामान के सोने की खुदाई कर रहे थे.
यह भी पढ़े;-दवाओं व अन्य राहत सामग्री के लिए अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का आभार जताया
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 41 लाख 20 हजार की मिली स्वीकृति विधायक के अनुशंसा पर https://t.co/PpyUdo7AvB via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 20, 2020