पिथौरा- व्यापारी एकता मंच का गठन आज सर्वसम्मति से किया गया जिसमें अनूप अग्रवाल anup agrvaal अध्यक्ष मनोनीत हुए वहीं संरक्षक विक्रम डडसेना सतीश शर्मा रमेश अग्रवाल राम अवतार अग्रवाल रैदास गोयल जसबीर आजमानी उपाध्यक्ष रितेश महांती गोपाल शर्मा सचिव राजेश गोयल सह सचिव दिनेश गोयल दिलप्रीत खनूजा मीडिया प्रभारी रवि अग्रवाल को मनोनीत किया गया।
बड़े एवं सफेदपोश बदमाशों के खिलाफ करें तत्परता से कार्रवाई-मुख्यमंत्री चौहान
नवनियुक्त व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल anup agrvaal ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि व्यापारियों के हित में कार्य करने हमेशा तत्पर रहूंगा। गठन पश्चात नवगठित समिति ने अनुविभागीय अधिकारी बी एस मरकाम एस. डी .ओ. पी. पुपलेश पात्रे से सौजन्य मुलाकात की।
विचाराधीन बंदी के मृत्यु की दण्डाधिकारी जांच
महासमुंद- विचाराधीन बंदी रमेश पिता किरण लाल साकिन स्कूल पारा रामपुर, थाना पिथौरा जिला महासंमुद आबकारी एक्ट के तहत जिला जेल महासमुंद में 23 मई 2020 से निरूद्ध था। उक्त बंदी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उपचार हेतु जिला चिकित्सालय महासमुंद में 23 मई 2020 को लाया गया। इसी तारीख को उपचार के दौरान शाम 7.30 बजे उसकी मृत्यु हो गयी। मृत्यु की दण्डाधिकारी जांच के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुंद को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में जो भी व्यक्ति को कथन, दावा-आपत्ति लिखित या मौखिक शपथ पत्र प्रस्तुत करना चाहता है। वे मंगलवार 28 जुलाई 2020 तक अपने अभिमत सहित सायं 03.00 बजे तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुंद के समक्ष उपस्थित होकर पेश कर सकते हैं।
*** To Read More News, See At The End of The Page-