अधिकारियों को भ्रामक जानकारी देने पर तकनीकी सहायक की सेवा समाप्त

मनरेगा में कोरोना वायरस से सुरक्षा सम्बंधित कार्यों में लापरवाही

khaaskhbar

बलौदाबाजार-लॉक डाउन के विषम परिस्थितियों में आम मजदूरों, ग्राम वासियों का लाइफ़ लाईन बने मनरेगा कार्यों में तकनीकी सहायक द्वारा बड़ी लापरवाही बरती गयी जिसकी चलते 22 मई को जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडेय ने कसडोल जनपद के अंतर्गत संविदा कार्यरत्त तकनीकी सहायक मंदीप लहरें की सेवा को समाप्त कर दिया गया है।

विगत दिनों पूर्व महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय उच्च अधिकारियों द्वारा जनपद पंचायत कसडोल के मनरेगा कार्यस्थलो का निरीक्षण किया गया था.निरीक्षण के दौरान देखा गया कि तकनीकी सहायक मंदीप लहरे को आबंटित ग्राम पंचायत चिखली,नवागांव एवं खपरीडीह में मनरेगा कार्य संचालित नही किया जा रहा था.

http;-लॉकडाउन के दौरान 6 शिक्षकों की सेवा समाप्त करने पर,कारण बताओ नोटिस जारी-

6562205तकनीकी सहायक

इसकी जानकारी उच्चअधिकारियों को नही दी गई.साथ ही इस बारे में पूछने पर उन्होंने 80 किलोमीटर दूर आबंटित गाँव का नाम बताकर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर दिया.जैसे ही उसे उच्च अधिकारियों के दौरे का पता लगा उन्होंने आनन-फानन में कोरोना महामारी के दौरान बिना किसी सुरक्षा मानको,गाईडलाइन का पालन किए बिना लगभग 1 सौ 17 श्रमिको को कार्यस्थल पर एकत्रित कर उच्चाधिकारियो को भी भ्रमित कर दिया गया.

इनके एक साथ एकत्र करने से सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का उल्लंघन साथ ही मजदूरों की जान को जोखिम में डाला गया। इस संबंध में पूर्व में मंदीप लहरे को जिला पंचायत स्तर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.जिसके जवाब भी संतोष जनक नही मिल पाया साथ ही उनके द्वारा लापरवाही करना स्वीकार किया गया.

विषय की गंभीरता को देखते हुए एवं कोविड 19 संक्रमण के दौरान गैर-जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने व उच्चाधिकारियो को भ्रमित करने.विभिन्न स्तर पर शासन के निदेर्शो की अवहेलना करने पर मंदीप लहरे तकनीकी सहायक जनपद पंचायत कसडोल की संविदा सेवा समाप्त कर दी गई है.साथ ही पांडेय ने कहा लोगों को सुरक्षा के साथ रोजगार दिलाना हम सब की जिम्मेदारी है.कोविड 19 में जिला पंचायत कर्मचारियों की किसी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा.गौरतलब है कि मनरेगा के जरिये रोजगार दिलाने में बलौदाबाजार भाटापारा जिला का स्थान पहले नम्बर पर है।

वट सावित्री पर्व पर बामनसरा स्थित 400 पुराने वट वृक्ष को बचाने गुहार

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU