अछोला का हाईस्कूल,हायरसेकेंडरी के रूप में सेटअप के साथ उन्नयन,विधायक के प्रयास से मिली स्वीकृति

महासमुंद। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अछोला में संचालित शासकीय हाईस्कूल अछोला का सेटअप के साथ हायरसेकेंडरी स्कूल के रूप में उन्नयन किया गया है। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से इसके लिए स्वीकृति मिली है। ग्रामीण इस स्कूल के उन्नयन की लंबे समय से मांग कर रहे थे।पिछले दिनों विधायक ने इस स्कूल को उन्नयन करने के लिए शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम का ध्यानाकर्षित कराया था। जिस पर इसके लिए स्वीकृति मिली है। साथ ही यहां चार पद व्याख्याता पंचायत, एक पद शिक्षक पंचायत, एक पद सहायक शिक्षक पंचायत, एक पद ग्रंथपाल, एक पद सहायक ग्रेड तीन व नियमित भृत्य की पदस्थापना की जाएगी।

https;-घर बैठे कोविड-19 के लक्षणों की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने शुरू की ऑनलाइन पहल

हायरसेेकेंडरी स्कूल के रूप में उन्नयन करने की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया है। वही ग्राम अछोला में 5 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा।  विधायक आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत गैप फिलिंग मद के तहत उक्त निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करते हुए राशि जारी की गई है।

https;-चुंगी क्षतिपूर्ति मद से महापौरों, अध्यक्षों और पार्षदों को 68.40 करोड़ रूपए हस्तांतरित

विधायक ने बताया कि  महासमुंद का बालक हायरसेकेंडरी स्कूल माॅडल स्कूल बनेगा यंहा कृषि संकाय शुरू करने के लिए भी स्वीकृति मिली है।माॅडल स्कूल बनाने के लिए नवीन पदों पर पदस्थापना की जाएगी। जिसमें प्रथम श्रेणी प्राचार्य, चार पद व्याख्याता, सात पद उच्च वरिष्ठ शिक्षक, एक पद व्यायाम शिक्षक, एक पद कम्प्यूटर शिक्षक, एक पद संगीत शिक्षक, एक पद तबला शिक्षक, दो पद कृषि शिक्षक, एक पद उद्योग शिक्षक, एक पद प्रयोगशाला सहायक शिक्षक, एक पद सहायक वर्ग-दो व तीन पद भृत्य के साथ ही कलेक्टर दर पर एक पद स्वीपर की पदस्थापना होगी। इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है।

https;-आरोग्‍य सेतु एप कोविड-19 का संक्रमण पकड़ने के जोखिम का आकलन करने में सक्षम