Home छत्तीसगढ़ युवाओं के कौशल उन्नयन पर हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

युवाओं के कौशल उन्नयन पर हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

कार्यक्रम का उद्देश्य देश के "युवा शक्ति" को जागृत करना है The aim of the program is to awaken the "youth power" of the country.

युवाओं के कौशल उन्नयन पर हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

महासमुंद-राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में विगत दिनों बेबीलोन कैपिटल , रायपुर में ” युवाओं के कौशल उन्नयन ” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी, जिला संगठक एवं रासेयो स्वयंसेवक सम्मिलित हुए ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सत्येंद्र पटनायक, डॉ. जवाहर सूरीसेट्टी , आनंद सिंघानिया, जितेन्द्र मुदलैर अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा आयोग, डॉ. समरेंद्र सिंह राज्य एनएसएस अधिकारी पदेन उपसचिव छग शासन, विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, विकास उपाध्याय उपस्थित रहें।

एलेट्स एनोवेशन अवार्ड से सम्मानित हुआ गोधन न्याय योजना

युवाओं के कौशल उन्नयन पर हुआ एक दिवसीय कार्यशाला  का आयोजन

युवाओं के कौशल उन्नयन कार्यक्रम का उद्देश्य देश के “युवा शक्ति” को जागृत करना है , जिसमे वक्ताओं द्वारा उपस्थित सभी को युवाओं का कौशल उन्नयन कर किस प्रकार से आगे बढ़े , अपने सोच को किस प्रकार से बढ़ाना, किस प्रकार से स्टार्टअप करना चाहिए । एवं महिलाओं के लिए क्या योजना और चालू किया जा सके जिससे महिलाएं सशक्त बने ।

वक्ताओं द्वारा बताया की “कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता काम की शुरुवात ही सफलता है” जिसमे आज के युवा भ्रमित हो जा रहे है और अपने कार्य का आंकलन पहले से कर लेते है जिससे वह अपने मार्ग से भटक जा रहे है । निम्न विषयों पर यह एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुआ जिसमे उपस्थिति सभी विद्यार्थियों से प्रश्नकाल हुआ जिनका उत्तर वक्ताओं द्वारा प्राप्त हुआ । सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

नाबालिक अपहरण के दो आरोपी को पुणे व सुल्तानपुर से किए गए गिरफ्तार

युवाओं के कौशल उन्नयन पर हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन जॉब जकारिया यूनाइटेड नेशन से, सेम सुधीर बंडी यूनिसेफ, डॉ. नीता बाजपेयी कार्यक्रम समन्वयक रासेयो पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में महासमुंद जिला से डॉ मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो महासमुंद के नेतृत्व में ,डॉ. सरस्वती वर्मा कार्यक्रम अधिकारी शास. माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद रासेयो इकाई के स्वयंसेवक दल नायक प्रकाशमणि साहू, रोहित ढीमर, ऋषभ राजपूत, दीपक पटेल,खेमराज यदु, भूमिका पटेल, पूर्णिमा साहू, रोशनी राजपूत, शास. खेमचंद महाविद्यालय बागबाहरा से लोकेश यादव, झाडूराम सम्मिलित हुए ।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द