Home छत्तीसगढ़ वन्यप्राणी भालू के हमले से घायल महिला को मिला आर्थिक मदद

वन्यप्राणी भालू के हमले से घायल महिला को मिला आर्थिक मदद

किसी भी प्रकार से वन्यप्राणियों द्वारा हानि होने पर अपने समीपस्थ वन अमला को सूचित करें, ताकि क्षति के एवज में विभाग द्वारा निर्धारित मुआजवा राशि प्रदाय की जा सके.

वन्यप्राणी भालू के हमले से घायल महिला को मिला आर्थिक मदद

बलौदाबाजार:- वन्यप्राणी भालू के हमले से घायल महिला को जिला प्रशासन से 51 हजार 23 रुपए का आर्थिक मदद मिला।

जानकारी के मुताबिक वनमंडल अंतर्गत लवन परिक्षेत्र के ग्राम अर्जुनी निवासी केवरा बाई पति भगेला राम (55 ) जो  8 मई को तेन्दुपत्ता तोड़ने कक्ष क्रमांक 137 में गई थी। जिस पर अचानक भालू ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गई। जिसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार पश्चात् जिला अस्पताल बलौदाबाजार रिफर किया गया।

छोटी आर्थिक मदद लोगों के लिए साबित हो रही है बड़े काम की

उक्त घटना के संबंध में केवरा बाई द्वारा कलेक्टर चंदन कुमार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिस पर वन विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जनघायल प्रकरण तैयार कर आवेदिका द्वारा प्रस्तुत चिकित्सा बिल अनुसार मुआवजा राशि 51 हजार 23 रुपये उनके खाते में हस्तांतरित किया गया।

सहरानीय पहल- 12वीं के स्टेट टॉपर को इंजीनियरिंग करने छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी आर्थिक मदद

विभाग द्वारा आमजनों से यही अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार से वन्यप्राणी द्वारा हानि होती है तो तत्काल अपने समीपस्थ वन अमला को सूचित करें, ताकि उक्त क्षति के एवज में विभाग द्वारा निर्धारित मुआजवा राशि प्रदाय की जा सक। वन्यप्राणियों द्वारा किसी भी प्रकार की क्षति होने पर शासन द्वारा निर्धारित आर्थिक मदद प्रदाय की जाती है।

बैलों की जगह स्वयं हल चलाने वाली बेटियों के हौसले को CM ने सराहा, 04 लाख रुपए की मदद

इसका विवरण निम्नानुसार है। जनहानि होने पर 6 लाख रुपये,जन घायल होने पर अधिकतम 59 हजार 100 रुपये, पशु हानि होने पर 30 हजार रुपये एवं फसल हानि होने पर 9 हजार प्रति एकड़ मुआवजा राशि प्रदान किया जाता है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द