Home छत्तीसगढ़ प्रदेश में सस्ती दवा दुकान खोले जाने का स्वागत किया कृष्ण कुमार...

प्रदेश में सस्ती दवा दुकान खोले जाने का स्वागत किया कृष्ण कुमार चन्द्राकर ने

कमरतोड़ महंगाई से जूझ रही प्रदेश की जनता को ध्यान में रखकर सरकार की यह महति योजना संजीवनी का कार्य करेगी

आदिवासी बाहुल्य राज्य 36गढ़ के प्रति केंद्र का सौतला व्यवहार निंदनीय-कृष्णा

महासमुंद-नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ में सस्ती दवा दुकान खोले जाने का स्वागत किया है कांग्रेस की भूपेश सरकार ने जिस मंशा के अनुरूप इस योजना का आगाज किया है वह सफल और कारगर साबित होगी, निश्चित ही प्रदेशवासी इससे लाभान्वित होंगे।

डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरिज ने DRDO की 2-डीजी दवा को सैशे में किया लांच

पूरे देश में छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य है जो नई-नई योजनाओं से लोगों को लाभान्वित कर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है तथा प्रदेशवासियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने का अवसर भी प्रदान कर रहा है यह इस प्रदेश का सौभाग्य है कि उन्होंने एक अच्छी और ऐसी सरकार चुनी जो प्रदेशवासियों को हर मुसीबत से बचाने और उसकी रक्षा-सुरक्षा के लिए कृत-संकल्पित है।

नए दौर की प्रौद्योगिकियों के अनुरुप,IIT रुड़की ने शुरु किए 07 नए शैक्षणिक कार्यक्रम

उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना” सरकार की बड़ी पहल और प्रदेशवासियों को

काफी हदतक राहत देने वाली साबित होगी कमरतोड़ महंगाई से जूझ रही प्रदेश की जनता को

ध्यान में रखकर सरकार की यह महति योजना संजीवनी का कार्य करेगी प्रदेश के

सभी लोगों को इसका लाभ अवश्य मिलेगा।