Home छत्तीसगढ़ विश्व ग्लाकोमा सप्ताह 06 से 12 मार्च तक किया जाएगा आयोजित

विश्व ग्लाकोमा सप्ताह 06 से 12 मार्च तक किया जाएगा आयोजित

स्वास्थ्य केन्द्रों में ग्लाकोमा स्क्रीनींग कैम्प का आयोजन कर नेत्र परीक्षण किया जाएगा Eye examination will be done by organizing glaucoma screening camp in health centers

विश्व ग्लाकोमा सप्ताह 06 से 12 मार्च तक किया जाएगा आयोजित
file foto

महासमुंद-राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 06 से 12 मार्च 2022 तक “विश्व ग्लाकोमा सप्ताह“ world glaucoma week  मनाया जाएगा। प्रतिवर्ष माह मार्च में ग्लाकोमा सप्ताह मनाया जाता है। जिसके तहत् ग्लाकोमा glaucoma (काँचियाबिंद) के मरीजों की पहचान कर उनका उपचार किया जाता है। और आंखों में अने वाले स्थायी दृष्टिहीनता को दूर किया जा सकता है।

कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.एन.के.मंडपे के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी (अंधत्व नियंत्रण) डॉ. मंजूषा चन्द्रसेन के योगदान से जनसामान्य को जागरूक करने हेतु स्वास्थ्य केन्द्रो में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा तथा जन सामन्य को ग्लाकोमा की जानाकरी दी जाएगी।

“बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह” का आयोजन होगा 14 से 20 नवम्बर तक

विश्व ग्लाकोमा सप्ताह 06 से 12 मार्च तक किया जाएगा आयोजित
file foto

दामाखेड़ा मेला के तैयारियों का जायजा लेते हुए तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में ग्लाकोमा स्क्रीनींग कैम्प का आयोजन कर नेत्र परीक्षण किया जाएगा तथा 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का स्क्रीनींग किया जाएगा। तथा निःशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा। ग्लाकोमा के संभावित मरीजों को जिला चिकित्सालय/मेडिकल कॉलेज/एन.जी.ओ. को उपचाार हेतु रेफर किया जाएगा।

अंधत्व नियंत्रण हेतु एन.जी.ओ. का भी सहयोग लिया जाएगा। वर्तमान स्थिति में डिजिटल माध्यम, सोसल मिडिया के माध्यम से लोगो में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर, लोकल ग्रामीण स्तर पर whatshop बनाकर या आशा/मितानिन कार्यकर्ता को शामिल करना है। तथा ग्लाकोमा की पहचान/उपचार आदि के बारे में बताये जायेंगे। ताकि ग्लाकोमा से होने वाली स्थायी दृष्टिहीनता को रोका जा सके।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द