दिल्ली-भारतीय नागरिकों के बचाव व राहत के लिए, ‘Operation Ganga’ के तहत Ukraine के पड़ोसी देशों से 7 विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा आज 1314 भारतीयों को वापस लाया गया है। इसके साथ ही, 22 फरवरी, 2022 को विशेष उड़ानों के शुरू होने के बाद से अब तक 17 हजार 4 सौ से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है।
विशेष उड़ान ऑपरेशन गंगा के जरिए अब तक करीब 10 हजार लोग पहुचे भारत युक्रेन से
73 विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा वापस लाये गए भारतीयों की संख्या 15,206 हो गई है। 201 भारतीयों के साथ एक सी-17 आईएएफ उड़ान के आज शाम तक आने की उम्मीद है। इससे पहले, ‘Operation Ganga’ के हिस्से के रूप में आईएएफ द्वारा 10 उड़ानें के जरिये 2056 यात्री वापस लाये गए थे।
धरती पर बेहतर जीवन के लिए अनेक सुझाव UN को भेजे ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया ने
आज की विशेष नागरिक उड़ानों में से 4 नई दिल्ली आयी हैं, जबकि 2 मुंबई पहुंची हैं। एक उड़ान की देर शाम तक आने की उम्मीद है। बुडापेस्ट से 5 उड़ानें तथा बुखारेस्ट और सुसेवा से एक-एक उड़ान आयी है।कल, सुसेवा से 2 विशेष नागरिक उड़ानें के परिचालन की उम्मीद है, जिससे 400 से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाया जाएगा।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/