Home छत्तीसगढ़ वीर शहीद दीपक भारद्वाज,जगतराम कंवर व् रमाशंकर पैकरा को दी गई अंतिम...

वीर शहीद दीपक भारद्वाज,जगतराम कंवर व् रमाशंकर पैकरा को दी गई अंतिम विदाई

वीर शहीदों को उनके गृह ग्राम में राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

वीर शहीद दीपक भारद्वाज,जगतराम कंवर व् रमाशंकर पैकरा को दी गई अंतिम विदाई

जांजगीर-चांपा-बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में गत 3 अप्रैल को वीर शहीद हुए उप निरीक्षक दीपक भारद्वाज को आज उनके गृह ग्राम मालखरौदा ब्लाक के पिहरीद में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

पिहरीद के मुक्तिधाम में सांसद गुहाराम अजगल्ले, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत रामसुंदर दास महंत, विधायक केशव चंद्रा, चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव, आईजी रतनलाल डांगी, एसपी पारुल माथुर, अपर कलेक्टर लीना कोसम, रवि शेखर भरद्वाज, पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा,रश्मि गबेल, चौलेश्वर चंद्राकर, तुलसी साहू ने पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

वीर शहीद दीपक भारद्वाज,जगतराम कंवर व् रमाशंकर पैकरा को दी गई अंतिम विदाई

इसके पूर्व शहीद दीपक भारद्वाज का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थल पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहाँ उनके परिजनों सहित उनके इष्ट मित्रों ने ने उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी । निवास स्थान से मुक्तिधाम तक बड़ी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। शहीद दीपक भारद्वाज के पिता राधे लाल भारद्वाज ने उन्हें मुखाग्नि दी।

आलीखूंटा के ग्रामवासियों ने वीर सपूत को दी अंतिम विदाई

वन एवं प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए राजनांदगांव जिले के ग्राम आलीखूंटा के आरक्षक जगतराम कंवर के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बीजापुर नक्सली हमले में शहीद वीर जवान श्री जगतराम कंवर को ‘गार्ड ऑफ ऑनर‘ दिया गया। वन एवं प्रभारी मंत्री अकबर ने कहा कि बीजापुर के नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हुए हैं, उन्हें नमन। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाता। नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त लड़ाई की रणनीति पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जतायी की नक्सल समस्या का शीघ्र समाधान निकलेगा।

वीर शहीद दीपक भारद्वाज,जगतराम कंवर व् रमाशंकर पैकरा को दी गई अंतिम विदाई

शहीद जवान आरक्षक कंवर स्पेशल टास्क फोर्स में पदस्थ थे। उनके परिवार में उनकी माता सुराज बाई, पत्नी कुमारी बाई, पुत्र दुर्गेश कुमार कंवर एवं दो बेटियां है। तिरंगे में लिपटे हुए उनके पार्थिव शरीर को जब ग्राम लाया गया, तब ग्रामवासी बड़ी संख्या में वीर सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद थे। भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारे के साथ शहीद के पार्थिव शरीर को उनके बेटे एवं बेटियों ने कांधा दिया। बेटे दुर्गेश ने मुखाग्नि दी।

राजकीय सम्मान के साथ वीर शहीद रमाशंकर पंचतत्व में विलीन

अम्बिकापुर-नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए जिले के लखनपुर के ग्राम अमदला निवासी शहीद रमाशंकर पैकरा को उनके गृह ग्राम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ जनप्रतिनिधियों तथा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सोमवार को यहां उनके गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद रमाशंकर पैंकरा के चिता को मुखाग्नि उनके छोटे भाई जयसिंह ने दी।

वीर शहीद दीपक भारद्वाज,जगतराम कंवर व् रमाशंकर पैकरा को दी गई अंतिम विदाई

केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह, लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, पुलिस महानिरीक्षक आरपी साय, कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने शहीद जवान रमाशंकर पैंकरा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी दी।

वीर शहीद रमाशंकर पैंकरा वर्ष 2009 में छत्तीसगढ़ शस्त्र बल में भर्ती होने के बाद वर्ष 2014 में एसटीएफ में शामिल हुए थे। शहीद रमाशंकर पैंकरा बुधराम पैंकरा के द्वितीय संतान थे। परिवार में उनकी पत्नी कस्तूरी पैंकरा, पिता और माता हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/