Home छत्तीसगढ़ भोरिंग को 35 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की मिली...

भोरिंग को 35 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की मिली सौगात

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

भोरिंग को 35 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की मिली सौगात

महासमुंद। ग्राम पंचायत भोरिंग को 35 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की सौगात मिली है। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ,अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ,विशेष अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य सत्यभान जेंड्रे, सरपंच श्रीमती उषा राजेश साहू, वेदप्रकाश साहू, देवनारायण साहू, गिरधर आवड़े, अश्वनी गिलहरे, राकेश टंडन, मानिक साहू, दिलीप चंद्राकर, राजेश साहू, राजेश चंद्राकर मौजूद थे।

आस्था का केंद्र 12 पुराने मंदिरों का जल्द होगा कायाकल्प संसदीय सचिव ने की पहल

संसदीय सचिव ने विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने विकास कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। जनता की आवश्यकता अनुसार सुविधाओं को ध्यान में रखकर विकास कार्य कराए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र में समान रूप से विकास की गंगा बह रही है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप सरपंच पुष्पा तेजराम साहू, भगवती मनोज साहू, शिशुपाल बर्मन, मनीष साहू, अमरीका हेमधर आवड़े, सुरूज ढीढी, रेखा ढीढी, श्याम बाई निर्मलकर, कविदास सोनवानी, खोरबाहरा राम साहू, हरिराम साहू, भारत साहू, पंचूराम यादव, छेरकू राम यादव, देवनारायण साहू, कार्तिक यादव, राजकुमार यादव, प्रवीण सेन, संतोष सेन, रूपेंद्र सेन, प्रकाश सेन, अशोक जलछत्री, झाडूराम साहू, रतनू साहू, विष्णु साहू, खेमू राम साहू, लिखन साहू, बाहरू साहू, जगमोहन विश्वकर्मा, मनोहर विश्वकर्मा, अभिनव साहू, शांतिलाल साहू, प्रांजल साहू, लुकेश साहू, भागी साहू, नूतन साहू, बलराम साहू, दिलीप साहू, भगवती साहू आदि मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द