महासमुंद- विधानसभा क्षेत्र में सड़क पुल पुलियो के लिए भी बजट में करोड़ों का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा चिरको शासकीय महाविद्यालय के लिए नवीन भवन और महासमुंद मेडिकल काॅलेज के भवन निर्माण के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। क्षेत्र को मिली सौगात के लिए संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है।
बिलासादेवी केंवट एयरपोर्ट में पहली फ्लाईट का पानी की बौछारों से हुआ स्वागत
संसदीय सचिव ने बताया कि ग्राम डूमरपाली से रामपुर मार्ग में पुल निर्माण, बरोंडाबाजार से लाफिनखुर्द मार्ग पर पुल निर्माण, गोपालपुर से मुस्की मार्ग पर पुल निर्माण, अछरीडीह से अछोली मार्ग पर पुल निर्माण, पासीद से मुडियाडीह मार्ग पर पुल निर्माण, खैरा से परसकोल मार्ग में पुल निर्माण, परसदा से लोहझर मार्ग का निर्माण, लहंगर से पीढ़ी तक सड़क निर्माण, बोरियाझर से कोसरंगी मार्ग बजट में शामिल है ।
भारत खिलौना मेला 2021 में तीन केंद्रीय विद्यालय शैक्षणिक खिलौने कर रहे है प्रदर्शित
प्रदेश के किसानों के हित में CM बघेल ने लिया एक और महत्वपूर्ण फैसला
इसी तरह से मानपुर से बेलपारा खम्हारमुड़ा तक सड़क निर्माण, ग्राम रायतुम-बरेकेल मार्ग पर पुल निर्माण सहित कोडार वृहद परियोजना की बायी तट मुख्य नहर के खट्टीडीह वितरक नहर के चैन 185 से 330 चेन एवं कांपा माइनर के चैन क्र 80 से 150 तक जीर्णोद्धार, लाइनिंग कार्य व पक्के कार्यों का मरम्मत कार्य का निर्माण व कौंदकेरा वितरक नहर व उनकी तीन माइनर नहरों का रिमाडलिंग व लाइनिंग कार्य तथा पक्के कार्यों के मरम्मत कार्य निर्माण के लिए बजट में करोड़ों का प्रावधान किया गया है। उन्होंने क्षेत्र को मिली सौगात के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार जताया है।
विशेष स्कीम के तहत 58 लाख की स्वीकृति
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में विशेष स्कीम के तहत डयूल पंप और हाई मास्ट के लिए 58.72 लाख की स्वीकृति मिली है। संसदीय सचिव चंद्राकर ने बताया कि ग्राम कनेकेरा, धनसुली, खरोरा, सिरपुर, पटेवा व कोना में 4.36-4.36 लाख की लागत से पेयजल आपूर्ति के लिए डयूल पंप तथा ग्राम बिरकोनी, भोरिंग, अछोला, कौंदकेरा,
सिरपुर, बेमचा, बावनकेरा व रायतुम में 3.92-3.92 लाख की लागत से हाई मास्ट
निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। इस संबंध में पिछले दिनों संसदीय सचिव
चंद्राकर ने क्रेडा विभाग के अधिकारी एनके गायकवाड़ से चर्चा कर
कार्यों के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/