बलौदाबाजार-कोरोना संक्रमण से बचाव के जिला मुख्यालय में गार्डन चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जिला कोविड हॉस्पिटल हेतु 2 नग पोर्टबल वेंटिलेटर सिस्टम मशीन सहित,10 नग एंड्रॉयड बीपी मशीन सहित 20 नग मेडिकल मैट्रिक्स जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन को दान किये।
देश में covid-19 के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट का रुझान जारी है
इस सामानों की बाजार मूल्य लगभग 3 लाख रुपये है। मुख्य शाखा प्रबंधक श्याम मोहन झा ने बताया कि आज बैंक द्वारा जिला कोविड हॉस्पिटल में उपयोग हेतु सामाजिक सेवा बैंकिंग के माध्यम यह उपयोगी समान दिए गये है। ताकि आपातकालिन स्थिति में कोविड मरीजों को सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके इस हेतु यह सहयोग बैंक की ओर से प्रशासन को किया जा रहा हैं।
न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदी के मामले में कानून बनाने पर राज्य सरकार चुप क्यों ?
कलेक्टर जैन ने इस अमूल्य सहयोग के लिये बैंक के प्रति आभार जताया। उन्होंने आगें कहा आप सब के सहयोग से हम निश्चित ही कोरोना को हरा पायेंगे। इस दौरान लीड बैंक अधिकारी एम प्रसाद एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.खेमराज सोनवानी भी उपस्थित थे
फर्जी बिल बनाकर बड़े पैमाने पर पैसों की हेरा-फेरी करने वाले नेटवर्क का भांडाफोड़
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com